smat 2024: RCB ने जिस भारतीय गेंदबाज पर खेला दांव, उसने हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी, 4 ओवर में दिए सिर्फ 6 रन

bhuvneshwar kumar hat trick
X
bhuvneshwar kumar hat trick
bhuvneshwar kumar hat-trick: भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ हैट्रिक ली है। भुवनेश्वर को हाल ही में आरसीबी ने आईपीएल नीलामी में 10.75 करोड़ में खरीदा था।

Bhuvneshwar Kumar Hattrick: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में हैट्रिक ली है। उत्तर प्रदेश की तरफ से खेल रहे भुवनेश्वर ने झारखंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए मैच में ये कारनामा किया। भुवनेश्वर ने झारखंड की पारी के 17वें ओवर में हैट्रिक ली। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 6 रन देकर तीन विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका। उत्तर प्रदेश ने ये मैच 10 रन से जीता।

भुवनेश्वर कुमार पिछली बार भारत की तरफ से 2022 में टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरे थे। हाल ही में आईपीएल मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भुवनेश्वर को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। भुवनेश्वर को इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज़ कर दिया था, जिसके साथ वे 2014 में जुड़े थे। वे पावरप्ले और डेथ बॉलिंग में अहम भूमिका निभाते थे। 2016 और 2017 में पर्पल कैप जीतकर उन्होंने SRH की 2016 की खिताबी जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story