RCB Vs DC: दिल्ली नहीं हारी, लगातार चौथा मैच जीता, बेंगलुरु को 6 विकेट से रौंदा, केएल राहुल छाए

RCB Vs DC- IPL 24th Match Live Score
X
RCB Vs DC- IPL 24th Match Live Score
RCB Vs DC: आईपीएल 2025 का 24वां मैच गुरुवार (10 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। जिसमें दिल्ली ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

RCB Vs DC: आईपीएल 2025 का 24वां मैच गुरुवार (10 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। जिसमें दिल्ली ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे। जिसे दिल्ली ने 6 विकेट रहते हुए और 17.5 ओवर में चेज कर लिया।

दिल्ली की ओर से खेलते हुए केएल राहुल ने शानदार 93 रनों की पारी खेली।

फिल साल्ट और विराट कोहली की धमाकेदार शुरुआत से दिल्ली की वापसी के बाद टिम डेविड के आखिरी ओवरों में किए गए शानदार प्रदर्शन की बदौलत आरसीबी ने कुल 163 रन बनाए। कुलदीप यादव और विप्रज निगम ने दो-दो विकेट चटकाकर मेजबान टीम को सीमित कर दिया।

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस सीजन दिल्ली ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों ही जीते हैं। दूसरी तरफ आरसीबी की टीम ने 4 मैच में से 3 जीते हैं और पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर है। अब तक दोनों टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में मुकाबला टक्कर का है। आज जो भी टीम जीतेगी, वह पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच सकती है। दिल्ली फिलहाल दूसरे स्थान पर है।

RCB Vs DC, IPL 24th Match Live Score:

दिल्ली ने जीता टॉस
दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

rcb vs dc head to head: दिल्ली पर भारी बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं। जिनमें से 19 मैच बेंगलुरु ने जीते हैं, जबकि दिल्ली को सिर्फ 11 मैच में ही जीत मिल है। जीत प्रतिशत की बात करें, तो आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली पर बेंगलुरु का हमेश ही दबदबा रहा है।

rcb vs dc pitch report: स्पिनर्स को मदद मिल सकती है
पिच पर हल्की हरियाली नजर आ रही है। इससे साफ़ है कि थोड़ी घास है। यह वह पिच नहीं, जहां पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खेला गया था। एक्सपर्ट का मानना है कि पिच में मूवमेंट हो सकती है। पिच के रंग को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना ही पसंद करेगी।

rcb vs dc playing 11: आरसीबी और डीसी की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story