RCB vs RR, IPL 2025, match 42: जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी, आरसीबी ने राजस्थान को 11 रन से हराया

RCB vs RR IPL 2025 Live Score
X
RCB vs RR IPL 2025 Live Score
RCB vs RR, IPL 2025, match 42: आईपीएल का 42वां मैच गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच खेला गया। इसमें आरसीबी ने आरआर पर 11 रन से शानदार जीत दर्ज की है।

RCB vs RR, IPL 2025, match 42: आईपीएल का 42वां मैच गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच खेला गया। इसमें आरसीबी ने आरआर पर 11 रन से शानदार जीत दर्ज की है। जीत के हीरो तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड रहे। उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर चार विकेट झटके। इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर बेंगलुरु की स्थिति मजबूत हो गई है। उसने 9 में से 6 मैच जीते हैं और तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने राजस्थान के खिलाफ 205/5 का बड़ा स्कोर बनाया। फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने पावरप्ले में ही 59 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। वनिंदु हसरंगा ने सॉल्ट को आउट किया, लेकिन कोहली ने देवदत्त पाडिक्कल के साथ मिलकर अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने इस मैच में 42 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 8 चौक्के और 2 छक्के जड़े।

हेजलवुड ने अपनी टीम के लिए एक यादगार ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक रन दिया और दो विकेट लेकर आरसीबी की जीत पक्की कर दी और अपने घरेलू दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दिया। आरआर एक बार फिर लक्ष्य के करीब पहुंचकर मैच हार गई।

आरआर के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 49 रन की पारी खेली। लेकिन, नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई।

विराट ने बाबर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया
बेंगलुरु की शुरुआत धीमी रही और साल्ट के रूप में एक विकेट जल्दी गिर गया। इसके बाद विराट और पडिक्कल ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन की बड़ी साझेदारी की। विराट ने 42 गेंदों पर 70 रन की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। विराट ने इस सत्र में नौ पारियों में पांचवां अर्धशतक बनाया। विराट ने इसके साथ टी 20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने का बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आजम के नाम 61 अर्धशतक हैं जबकि विराट का यह 62वां अर्धशतक है।

पाडिक्कल और टिम डेविड ने दिखाई धमाकेदार फिनिश
देवदत्त पाडिक्कल ने भी 50 रन की पारी खेली, जबकि टिम डेविड और जितेश शर्मा ने आखिरी ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए RCB को 200+ के स्कोर तक पहुंचाया। संदीप शर्मा (2) और हसरंगा (1) ने कुछ विकेट लेकर RR को बीच में वापसी का मौका दिया, लेकिन RCB के बल्लेबाजों ने अंत तक दबाव बनाए रखा।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल।
  • आरसीबी इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल।
  • राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
  • आरआर इम्पैक्ट प्लेयर्स: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story