Indian Cricket: यशस्वी जायसवाल या ऋषभ पंत... रोहित के बाद किसे मिलेगी टीम इंडिया की कप्तानी?

Indian Cricket: रविवार को मुंबई में बीसीसीआई की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें भारत के भावी टेस्ट और वनडे कप्तान को लेकर भी चर्चा की गई। ऑस्ट्रेलिया में टीम की हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तान पर सवाल खड़े हुए, लेकिन उन्होंने चयनकर्ताओं से साफ कह दिया कि वह तब तक कप्तानी करना चाहते हैं, जब तक कोई नया उत्तराधिकारी नहीं मिल जाए।
इधर, अजीत अगरकर और गौतम गंभीर के बीच नए कप्तान को लेकर मतभेद आ गए हैं। अजीत अगरकर वाली चयन समिति कप्तान के लिए ऋषभ पंत के नाम पर विचार कर रही तो गौतम गंभीर यशस्वी जायसवाल इसके लिए अपनी पसंद मान रहे हैं।
मीटिंग का निचोड़ निकलता है कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम के कप्तान बने रहेंगे। उन्होंने बोर्ड के पाले में गेंद फेंक दी है कि जब तक बीसीसीआई को उनका सही उत्तराधिकारी नहीं मिल जाता, तब तक वह कप्तानी का दायित्व निभाते रहेंगे। दूसरी तरफ रोहित शर्मा का फॉर्म भी चिंता का विषय बना हुआ है। इस दौरान टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी की संभावनाओं पर भी विचार किया गया। हालांकि चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को टेस्ट का नया कप्तान बनाने का फैसला किया तो मुख्य कोच गौतम गंभीर ने यशस्वी जायसवाल को इस पद के लिए उपयुक्त माना। ऋषभ पंत ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की कप्तानी की है। भारत की तरफ से जून 2022 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की।
सूर्यकुमार यादव बनेंगे वनडे कप्तान?
रोहित के टी-20 प्रारूप से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को टी-20 का नया कप्तान बनाया गया था, लेकिन अभी उन्हें वनडे की कप्तानी मिलने में समय लगेगा। भारतीय टीम द्वारा 3 अलग-अलग प्रारूपों के लिए 3 कप्तान रखने की संभावना न के बराबर है। वहीं, बुमराह टेस्ट और वनडे में कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन उनके पीछे एक मजबूत उपकप्तान की भी जरूरत पड़ेगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS