Ind vs Aus test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मैदान पर गेंद और बल्ले के बीच जंग तो होती ही है, साथ ही जुबानी तीरे भी खूब चलते हैं। खिलाड़ियों का ध्यान भंग करने के लिए खिलाड़ी स्लेजिंग का भी सहारा लेते हैं। ऐसा ही कुछ पर्थ टेस्ट के पहले दिन देखने को मिला। नाथन लायन ने जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें छेड़ने की कोशिश की और इसके लिए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का सहारा लिया। दोनों के बीच की बातचीत स्टम्प माइक में रिकॉर्ड हो गई।
दरअसल, पर्थ टेस्ट के पहले दिन अपना एक ओवर खत्म करने के बाद नाथन लायन अचानक पंत के पास पहुंच गए और उन्होंने पंत से पूछ लिया कि हम ऑक्शन में किस टीम में जा रहे? इस सवाल के जवाब में पंत ने सीधा कह दिया- नो आइडिया। यानी पंत ने लायन को आगे बात बढ़ाने और माइंड गेम खेलने का मौका ही नहीं दिया। बता दें कि ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया है। वो सऊदी अरब के जेद्दाह में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन में उतरेंगे।
पंत का बेस प्राइस 2 करोड़ और वो मार्की खिलाड़ियों के पहले सेट में हैं। यानी उनपर नीलामी की शुरुआत में ही बोली लगेगी। जहां तक पर्थ टेस्ट की बात है तो भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। लेकिन, भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और लंच तक ही भारत ने 51 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल खाता तक नहीं खोल पाए थे।
विराट कोहली भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। पंत ने जरूर टिककर बल्लेबाजी की और 37 रन बनाए। उन्होंने 1 छक्का मारा और तीन चौके ठोके। केएल राहुल ने भी 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने तीन विकेट लिए। भारत के लिए इस टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने डेब्यू किया है।