Rishabh Pant Trolled Rohit Sharma: रोहित शर्मा मौजूदा दौर में दुनिया के बेस्ट कप्तानों में से एक हैं। लेकिन, DRS के मामले में उनके फैसले कम ही सही होते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन इसका उदाहरण भी देखने को मिला, जब ऋषभ पंत के बार-बार कहने के बावजूद रोहित ने DRS नहीं लिया और टीवी रीप्ले में साफ नजर आया कि गेंद बांग्लादेशी बैटर के ग्लव्स से लगने के बाद पंत के दस्तानों में समाई थी। इसके बाद पंत ने अपने कप्तान की ही क्लास लगी दी।
यह घटना बांग्लादेश की पारी के 62वें ओवर में हुई,जब बांग्लादेश के बल्लेबाज हसन महमूद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का सामना कर रहे थे। अश्विन की गेंद काफी घूमी और बैटर के दस्ताने को छूते हुए पंत के दस्तानों में जा समाई। हालांकि, ऐसा लग रहा था कि गेंद पंत के दस्तानों में जाने से पहले फोरआर्म से टकराई थी। पंत ने डीआरएस लेने पर जोर दिया, लेकिन रोहित ने साफ मना कर दिया। बाद में बड़े स्क्रीन पर दिखाए रीप्ले में पता चला कि गेंद दस्ताने को छूकर गई थी। इसलिए, अगर भारतीय कप्तान रिव्यू के लिए जाते, तो अंपायर हसन को आउट करार दे देते।
Yesterday Rishabh Pant wanted to take DRS but rohit denied later replay shows it was out.
— 𝓱 ¹⁷ 🇮🇳 (@twitfrenzy_) September 23, 2024
The laugh of pant in the end😹🔥 pic.twitter.com/cUwyMHC67R
जब विशाल स्क्रीन पर रीप्ले दिखाया गया,तो पंत ने कप्तान रोहित को यह कहते हुए भी चिढ़ाया कि बल्लेबाज आउट था, उसे कम से कम स्क्रीन तो देखनी चाहिए। पंत को रोहित से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "आउट था, अबे यार रीप्ले तो देख लो।" हालांकि,इस फैसले से भारतीय टीम को कोई परेशानी नहीं हुई और उसने 280 रनों की शानदार जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
यह भी पढ़ें: Rishabh pant: 'सिर्फ 34 टेस्ट खेलने पर महान...' पंत क्या धोनी से बेहतर विकेटकीपर? दिनेश कार्तिक का दो टूक जवाब
मैच के बाद, रोहित ने पंत की तारीफ की, जिन्होंने 600 से अधिक दिनों तक सबसे लंबे प्रारूप से बाहर रहने के बाद टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की। रोहित ने कहा था, "वह (पंत) कुछ कठिन समय से गुजरा है। जिस तरह से उसने उन कठिन समय में खुद को संभाला है, वह देखने लायक था। वह आईपीएल में वापस आया, उसके बाद एक बहुत ही सफल विश्व कप खेला और यह वह प्रारूप है जिसे वह सबसे ज्यादा पसंद करता है।"