Sanju Samson ipl 2025: राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन उंगली की चोट से पूरी तरह उबरे नहीं हैं। ऐसे में IPL 2025 के पहले तीन मुकाबलों में टीम की कमान युवा बल्लेबाज रियान पराग को सौंपी गई है। सैमसन फिलहाल बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे और विकेटकीपिंग और फील्डिंग के लिए मेडिकल क्लीयरेंस के बाद ही मैदान में पूरी तरह सक्रिय नजर आएंगे।
संजू सैमसन ने पिछले महीने उंगली की सर्जरी कराई थी। उन्होंने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब के बाद सोमवार को RR स्क्वॉड को जॉइन किया। टीम की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सैमसन पूरी तरह फिट होने के बाद कप्तानी फिर से संभालेंगे। शुरुआती मैचों में वह संभवतः Impact Sub के रूप में खेल सकते हैं जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल को सौंपी जाएगी। बता दें, जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें T20I में भी चोटिल सैमसन की जगह विकेटकीपिंग की थी।
💪 Update: Sanju will be playing our first three games as a batter, with Riyan stepping up to lead the boys in these matches! 💗 pic.twitter.com/FyHTmBp1F5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 20, 2025
सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर वीडियो में कहा, 'मैं तीन या उससे अधिक मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हूं। मुझे लगता है कि इस समूह में बहुत से नेता हैं। पिछले कुछ वर्षों से, ऐसे महान लोग हैं जिन्होंने इस माहौल का बहुत अच्छी तरह से ख्याल रखा है। लेकिन तीन मैचों के लिए, रियान नेतृत्व करेंगे। वह ऐसा करने में पूरी तरह सक्षम है और मुझे उम्मीद है कि हर कोई उसके साथ रहेगा और उसका समर्थन करेगा।'
रियान पराग IPL में पहली बार कप्तानी करेंगे
रियान पराग के लिए यह मौका खास है क्योंकि वह पहली बार IPL में कप्तानी करने जा रहे। पराग 2019 से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं और पिछले साल मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। IPL 2024 में भी रियान का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने 573 रन बनाए थे, जो RR की तरफ से सबसे ज्यादा और लीग में तीसरे नंबर पर थे। उनके चार अर्धशतक रहे और इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें T20I और ODI में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला।
राजस्थान रॉयल्स ने बयान में कहा, 'रियान को कप्तानी सौंपना फ्रेंचाइजी का उन पर भरोसा दिखाता है। घरेलू क्रिकेट में असम की कप्तानी करते हुए उन्होंने अपने नेतृत्व कौशल को साबित किया है।'
कौन-कौन से मुकाबलों में कप्तानी करेंगे रियान?
रियान पराग 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में टीम की कमान संभालेंगे। इसके बाद 26 मार्च को गुवाहाटी में कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी वे कप्तान रहेंगे। घरेलू क्रिकेट में पराग ने 2021 से 2023 के बीच असम के लिए 17 T20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 10 में जीत दर्ज की