rr vs lsg highlights: 'नहीं पता कि हमने क्या गलत किया, मैं कसूरवार...' राजस्थान की हार से टूटे कप्तान रियान पराग

rr vs lsg highlights: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली 2 रन से हार से टूट गए। उन्होंने मैच के बाद कहा कि मुझे नहीं पता कि हमने क्या गलत किया। शायद मेरी ही गलती है मुझे मैच पहले खत्म कर देना था।;

By :  Desk
Update: 2025-04-20 05:52 GMT
riyan parag statement
riyan parag statement
  • whatsapp icon

rr vs lsg highlights: राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बार फिर जीत की दहलीज़ पर पहुंचकर हार गई। शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ जयपुर में खेले गए मैच में RR को 181 रन का टारगेट मिला था। 18वें ओवर तक उनके पास 8 विकेट थे और चाहिए थे सिर्फ 25 रन, लेकिन नतीज- 2 रन से हार। ये राजस्थान रॉयल्स की लगातार चौथी हार और अब टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर हैं।

तीन दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ भी ऐसी ही कहानी हुई थी। उस मैच में RR को आखिरी 12 गेंदों में 23 रन चाहिए थे और 7 विकेट बाकी थे, लेकिन मैच टाई हुआ और फिर सुपर ओवर में हार मिली।

समझ नहीं आ रहा हमसे क्या गलती हुई: रियान
हार के बाद कप्तान रियान पराग काफी निराश नजर आए। उन्होंने कहा, 'पता नहीं हमने क्या गलत किया। हम तो 18वें या 19वें ओवर तक गेम में थे। मैं खुद को दोष देता हूं, शायद मुझे 19वें ओवर में ही मैच खत्म कर देना चाहिए था।'

एक ओवर ने सब पलट दिया
मैच का टर्निंग पॉइंट था संदीप शर्मा का आखिरी ओवर, जिसमें अब्दुल समद ने चार छक्के जड़कर 27 रन बटोरे। LSG का स्कोर 180 पर पहुंचा, जो आखिर में RR के लिए भारी पड़ गया। पराग ने कहा, 'सोचा था हम 165-170 पर रोक लेंगे, लेकिन आखिरी ओवर भारी पड़ गया। संदीप भाई भरोसेमंद हैं, एक खराब ओवर हुआ बस।'

सेट बल्लेबाज़ भी नहीं कर सके फिनिश
18वें ओवर में यशस्वी जायसवाल (74 रन) और रियान पराग (38 रन) दोनों सेट थे। लेकिन आवेश खान की शानदार यॉर्कर्स ने बाज़ी पलट दी। पहले जायसवाल बोल्ड हुए, फिर पराग LBW। आखिरी ओवर में हेटमायर और जुरेल सिर्फ 6 रन ही बना पाए, जबकि ज़रूरत थी 9 की। RR को अब अगला मैच 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेलना है। पांच दिन का ब्रेक टीम को अपने गेम को सुधारने का मौका देगा।

(प्रियंका)

Similar News