Logo
riyan parag trolled: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में सुरक्षा घेरा तोड़कर एक फैन रे रियान पराग के पैर छू लिए। इसके बाद से रियान सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे।

riyan parag trolled: IPL 2025 में बुधवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के दौरान अलग नजारा देखने को मिला। राजस्थान रॉयल्स के स्टैंड-इन कप्तान रियान पराग जब गेंदबाज़ी के लिए तैयार हो रहे थे, तभी एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मैदान में घुस आया और उनके पैर छू लिए। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

घटना तब हुई जब रियान पराग अपना चौथा ओवर फेंकने जा रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैन को मैदान से बाहर निकाला, लेकिन इस वाकये ने स्टेडियम की सुरक्षा इंतजाम पर सवाल खड़े कर दिए। हालांकि, यह घटना पराग की असम में बढ़ती पॉपुलैरिटी को भी दिखाती है लेकिन हाई-प्रोफाइल स्पर्ट्स इवेंट में सुरक्षा की चूक चिंता की वजह बन गई। 

फैन ने मैदान में घुसकर रियान के पैर छूए तो वो उल्टा ट्रोल होने लगे। एक यूजर ने तो उनपर पैसे देकर फैन को मैदान में जबरन घुसवाने का आरोप मढ़ दिया। एक यूजर ने लिखा, रियान ने एक लड़के को मैदान में घुसकर पैर छूने के लिए 10 हजार रुपये दिए थे। 

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, एक युवक ने स्टेडियम से बैन होने या जेल जाने का जोखिम उठाया, वो भी रियान पराग के लिए दीवानगी जताने के लिए। IPL फैंस ने पराग को भी ट्रोल किया और उनकी कप्तानी और प्रदर्शन पर सवाल उठाए। 

मैच के बाद पराग ने कहा, 'इस फ्रेंचाइज़ी की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैंने 17 साल की उम्र में शुरुआत की थी और टीम मैनेजमेंट ने मुझ पर भरोसा दिखाया है।' 

मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पूरी तरह एकतरफा रहा। KKR ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। KKR के लिए क्विंटन डी कॉक ने ओपनिंग करते हुए नाबाद 97 रन बनाए और टीम को 152 रन के लक्ष्य तक 17.3 ओवर में ही पहुंचा दिया। धीमी पिच पर डी कॉक ने बेहतरीन पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। 

दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स अभी तक अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 286 रन लुटाने के झटके से उबर नहीं पाई थी। इस मुकाबले में भी उनकी बल्लेबाजी कमजोर दिखी और गेंदबाजी भी प्रभावी नहीं रही।

5379487