Logo
IND vs BAN Test Series: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा को दो पूर्व दिग्गजों ने पड़ोसी मुल्क को हल्के में न लेने की सलाह दी है।

IND vs BAN Test Series: टीम इंडिया अपने अगले सीजन की शुरुआत सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज से करेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारत के लिए ये सीरीज अहम है। बांग्लादेश ने टेस्ट में भले ही भारत को नहीं हराया है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि पड़ोसी मुल्क ऐसा नहीं कर सकता। इसलिए हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने रोहित शर्मा के लिए बांग्लादेश सीरीज से पहले खतरे की घंटी बजाई है। 

बांग्लादेश की टीम फिलहाल, पाकिस्तान दौरे पर है। जिस तरह उनके यहां तख्तापलट हुआ और देश में राजनीतिक अस्थिरता है, उस सबके बीच बांग्लादेश टीम पाकिस्तान पहुंचीं और पहले टेस्ट में मेजबान को 10 विकेट से हराया। इस जीत से बांग्लादेश टीम के हौसले सातवें आसमान पर होंगे। ऐसे में टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश का सामना करना चुनौती से कम नहीं होगा। 

बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले भारत
बांग्लादेश के पास मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास और मेहदी हसन मिराज जैसे खिलाड़ी हैं, जो खेल का पासा पलट सकते हैं। ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं। ऐसे में भारत को इनसे होशियार रहना होगा। 

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह के लिए किस बैटर को गेंदबाजी करना मुश्किल? पेसर बोला- दुनिया में कोई नहीं है जो...

बांग्लादेश भारत को चौंका सकता है: रैना
सुरेश रैना ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा,"अब टेस्ट के लिए भारतीय टीम बनाई जाएगी। शीर्ष खिलाड़ियों का दिलीप ट्रॉफी में खेलना बीसीसीआई की अच्छी पहल है। जब आप लाल गेंद से क्रिकेट खेलते हैं तो आपको बहुत सी चीजें पता चलती हैं। आप बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि उनके पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी आक्रमण है और कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन किया है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए एक अच्छा अभ्यास मैच होगा।"

हरभजन सिंह ने भी अपने पूर्व साथी की बात दोहराते हुए कहा कि बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा,"यह एक शानदार सीरीज होगी। भारतीय क्रिकेट टीम बहुत सक्षम है और उसमें संभावनाएं हैं। हालांकि, हम बांग्लादेश को भी नहीं हरा सकते, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हराया है। कई बार छोटी टीमें मैचों में अच्छा प्रदर्शन करती हैं।"

बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच चेन्नई और कानपुर में खेले जाएंगे, जहां की पिच आम तौर पर स्पिनरों के लिए मददगार होती है। बांग्लादेश के पास स्पिनरों की भरमार है। यह एक दिलचस्प सीरीज साबित हो सकती है। इसके बाद 16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ये दोनों सीरीज इस साल के अंत में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की तैयारी का काम करेगी। 

5379487