IND vs AUS 4th Test: रोहित शर्मा ने गुरुवार से मेलबर्न में शुरू हुए चौथे Border gavaskar trophy 2024 टेस्ट के पहले दिन यशस्वी जायसवाल की क्लास लगा दी। दरअसल, यशस्वी शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे और गेंद अपनी तरफ आने से पहले ही छलांग लगा दी थी। इससे रोहित भड़क गए और उन्होंने कहा कि यशस्वी गली क्रिकेट खेल रहा है क्या। स्टम्प माइक में रोहित की ये बात रिकॉर्ड हो गई। इसका वीडियो वायरल हो रहा।
यह घटना तब हुई जब टी ब्रेक के बाद रवींद्र जडेजा स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी कर रहे थे। स्मिथ ने जडेजा के खिलाफ डिफेंसिव शॉट खेला। गेंद उनकी तरफ आई ही नहीं लेकिन यशस्वी ने छलांग लगा दी। रोहित अपने बैटर के इस रवैये से नाराज नजर आए। उन्होंने जायसवाल को कहा, 'अरे जैसू, गली क्रिकेट खेल रहा है क्या? नीचे बैठकर रह, जब तक बॉल खेलेगा नहीं, उठने का नहीं।' रोहित के इस अंदाज पर कॉमेंटेटर अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन के खेल की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने स्टम्प्स पर 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष-4 बैटर्स ने अर्धशतक जमाए। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास (60) और उस्मान ख्वाजा (57) ने पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। हालांकि, तीसरे सत्र में ड्रिंक ब्रेक के बाद लाबुशेन को वाशिंगटन सुंदर ने आउट कर दिया।
लाबुशेन के आउट होने से भारत के लिए चीजें बदल गईं, क्योंकि मेहमान टीम ने महज 9 रन पर तीन विकेट चटकाकर मैच का रुख बदल दिया। स्टंप्स के समय स्मिथ 68 रन बनाकर नाबाद थे और उनके साथ कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 8) भी थे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 75 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और आकाश दीप ने एक-एक विकेट लिया।