India vs Australia: एक ही दिन में दो भारतीय टीमों को ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह हराया। एक तरफ एडिलेड में रोहित शर्मा एंड कंपनी को पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडिलेड टेस्ट में तीसरे दिन ही 10 विकेट से हरा दिया। दूसरी ओर, ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने दूसरे वनडे में हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया को 122 रन से हराया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। 

अपना दूसरा वनडे खेलने वालीं जॉर्जिया वॉल और एलिस पेरी के धमाकेदारों शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में 50 ओवर में 8 विकेट पर 371 रन बनाए थे। ये ऑस्ट्रेलिया का वनडे का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर था। भारत के लिए इस पहाड़ को पार पानी लगभग असंभव था और हुआ भी यही। 372 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 44.5 ओवर में 249 रन पर ऑल आउट हो गई। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बड़ा दांव खेला और ऋचा घोष से पारी की शुरुआत कराई। स्मृति मंधाना तो जल्दी आउट हो गईं लेकिन घोष ने तेजतर्रार फिफ्टी जड़ी। हालांकि, 372 रन के पहाड़ का पीछा करना भारत के लिए आसान नहीं रहा और नियमित अंतराल पर टीम इंडिया ने विकेट गंवाए और भारतीय पारी 45वें ओवर में समाप्त हो गई। ओपनर प्रिया पूनिया चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर पाईं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 42 गेंद में 38 रन की पारी खेली लेकिन उनके 28वें ओवर में आउट होने के बाद भारत की सारी उम्मीदें खत्म हो गईं। 

इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला वनडे 5 विकेट से जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। कप्तान एलिसी हिली के स्थान पर टीम में आईं जॉर्जिया वॉल ने ओपनिंग करते हुए दूसरे ही वनडे में शतक ठोक दिया। उन्होंने डेब्यू पर भी 46 रन बनाए थे। वॉल ने 87 गेंद में 101 रन बनाए। उन्होंने 21 साल की फोबे लिचफील्ड के साथ पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़े। वॉल ने अपनी पारी में 12 चौके जमाए। लिचफील्ड ने 63 गेंद में 60 रन कूटे। 

इसके बाद एलिस पेरी ने गजब की पावर हिटिंग दिखाई और 75 गेंद में 105 रन कूट डाले। इस दौरान वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 4 हजार वनडे रन पूरे करने वालीं चौथी बैटर बनीं। उन्हें बेथ मूनी का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 44 गेंद में 56 रन ठोके। भारत के लिए भी डेब्यूटेंट मिन्नू मणि ने अच्छा प्रदर्शन किया। 2 विकेट लेने के साथ मणि ने नाबाद 46 रन बनाए।