ind vs aus 4th test: रोहित शर्मा अगर बॉक्सिंग-डे टेस्ट से हुए बाहर तो कौन खेलेगा? 2 खिलाड़ी रेस में, एक 150 रन ठोक चुका

ind vs aus 4th test probable playing xi
X
ind vs aus 4th test probable playing xi
ind vs aus 4th test: रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट से पहले घुटने में चोट लग गई थी। अगर वो बॉक्सिंग-डे टेस्ट तक फिट नहीं होते हैं तो फिर कौन उनकी जगह ले सकता है। 2 खिलाड़ी इस रेस में हैं।

ind vs aus 4th test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाना है। इस टेस्ट से पहले ही रोहित शर्मा को प्रैक्टिस सेशन के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। इस चोट के बाद उन्होंने कुछ देर अभ्यास किया था। फिर तकलीफ बढ़ने के बाद वो बैठ गए थे और उन्हें काफी देर तक आईस पैक से सिकाई करते देखा गया था। वैसे तो आकाश दीप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये कहा है कि रोहित की चोट गंभीर नहीं है। अगर रोहित तय समय तक फिट नहीं होते हैं तो फिर कौन उनकी जगह ले सकता है।

रोहित शर्मा को 2 खिलाड़ी रिप्लेस कर सकते हैं। पिछले टेस्ट में केएल राहुल के प्रदर्शन को देखते हुए ये पक्का दिख रहा है कि वो ही यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे और रोहित अगर खेलते तो 6 नंबर पर ही बैटिंग के लिए आते। ऐसे में अगर अब मेलबर्न टेस्ट से बाहर बैठते हैं तो फिर ऐसे बैटर को ही मौका दिया जाएगा, जो मिडिल ऑर्डर में खेल सकता है। इस रेस में ध्रुव जुरेल के अलावा सरफराज खान दोनों हैं। ये दोनों मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं और इस सीरीज में इन दोनों को ही पहले मौके का इंतजार है।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल के बाद रोहित शर्मा भी चोटिल, क्या भारतीय कप्तान बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेंगे?

जुरेल या सरफराज किसे मिलेगा मौका?
जुरेल का पलड़ा सरफराज खान से भारी है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो केएल राहुल के साथ टूर शुरू होने से काफी पहले ऑस्ट्रेलिया आ गए थे। उन्होंने इंडिया-ए की तरफ से ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की थी। जुरेल ने दो टेस्ट की चार पारियों में दो अर्धशतक ठोके थे। उन्होंने 80, 68, 11 और 1 रन बनाए थे। यानी उन्हें ऑस्ट्रेलियन कंडीशंस में बल्लेबाजी का अनुभव हो चुका है और वो मेलबर्न में विकेट अपेक्षाकृत पर्थ और एडिलेड जैसा मुश्किल नहीं होगा। यहां भारत का रिकॉर्ड अच्छा भी है। पिछले दोनों टेस्ट भारत ने यहां जीते हैं। यहां का विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा रहता है।

क्या है बॉक्सिंग-डे टेस्ट? 26 दिसंबर को ही क्यों खेला जाता, क्रिकेट में मुक्केबाजी कहां से आई, जानें सबकुछ

सरफराज ने बेंगलुरु टेस्ट में 150 रन कूटे थे
रोहित की जगह लेने के लिए दूसरे विकल्प सरफराज खान हैं। वैसे, सरफराज का ये पहला ऑस्ट्र्रेलिया दौरा है। लेकिन, अपने छोटे से टेस्ट करियर में सरफराज ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। उन्होंने 6 टेस्ट में 371 रन कूटे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया आने से पहले मुश्किल विकेट पर बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन की पारी खेली थी। इससे भारत की टेस्ट में वापसी हुई थी और उनकी इस पारी की दिग्गजों ने भी तारीफ की थी। हालांकि, इसके बाद दोनों टेस्ट में सरफराज नाकाम रहे थे और उन्होंने 4 पारियों में 21 रन बनाए थे। अब देखना होगा कि अगर रोहित नहीं खेले तो प्लेइंग-11 में जुरेल आते हैं या सरफराज?

मेलबर्न टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा/ध्रुव जुरेल/सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story