Virat Kohli: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा। भारत की बल्लेबाजी लाइनअप एक बार फिर बिखर गई। 125 रन के अंदर टीम के 6 खिलाड़ी आउट हो गए। अब टीम मुश्किल में फंस गई है। ऐसी स्थिति में 200 रन भी बन पाएंगे या नहीं कहना मुश्किल है।
रोहित शर्मा को इस टेस्ट में आराम दिया गया है। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि उन्होंने खुद ही सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया है। रोहित के फैसले को काफी तारीफ मिल रही है। उनके फैसले को बहादुरी भरा बताया जा रहा है। रोहित शर्मा पिछले 3 टेस्ट से रन नहीं बना पा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने खुद से फैसला किया कि क्यों न सिडनी में खुद को ड्रॉप करके शुभमन गिल को खिलाया जाए। हालांकि गिल इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और 20 रन बनाकर अपना विकेट थ्रो करके पवेलियन लौट गए।
जहां एक तरफ रोहित शर्मा के फैसले की तारीफ हो रही है तो दूसरी और विराट कोहली की आलोचना हो रही है। वह एक बार फिर से गलत तरीक से शॉट खेलकर आउट हो गए। उन्होंने परिस्थितियों को नहीं समझा। कोहली के आउट होने से पहले सलामी बल्लेबाज आउट हो चुके थे। सबसे बड़ी बात यह है कि कोहली ऑफ स्टंप्स की गेंद को छेड़खाने की चक्कर में स्लिप में कैच आउट हुए।