India vs Australia 4th test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल के लिए अपने ओपनिंग स्पॉट की कुर्बानी दी , जिन्होंने पर्थ टेस्ट में अपनी काबिलियत साबित की और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर भारत की टेस्ट सीरीज में वापसी में मदद की। राहुल ने अब तक दो अर्धशतक लगाकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, वहीं रोहित मध्यक्रम में संघर्ष कर रहे हैं।
मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले, रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन, अपनी बैटिंग पोजीशन और विराट कोहली के फॉर्म पर खुलकर बात की। रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'इसके बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए। मुझे लगता है कि 'कौन कहां बल्लेबाजी करेगा?' यह कुछ ऐसा है जिसे हम टीम मीटिंग में समझेंगे। यह ऐसी चीज नहीं है जिस पर मुझे हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करनी चाहिए। हमारी टीम को अच्छा प्रदर्शन करने या सफल होने का सबसे अच्छा मौका देने के लिए जो भी करना होगा, हम करेंगे।'
मेरा घुटना पूरी तरह ठीक है: रोहित
रोहित ने अपनी फिटनेस पर भी अपडेट दिया, उन्हें मेलबर्न में प्रैक्टिस सेशन के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। इसके बाद रोहित को आइसपैक का इस्तेमाल करते देखा गया था। रोहित ने कहा, ' मेरा घुटना ठीक है। पिछली बार जब मैंने बात की थी, तब से कुछ नहीं बदला है। हमारे दो सेशन हुए, क्या बदल सकता है? मुझे लगता है कि जिन पिचों पर हमने प्रशिक्षण लिया, वे इस्तेमाल की गई विकेट हैं। आज ही इकलौता दिन है जब हमें ताजा विकेट मिलेंगे। (हम) जाकर देखेंगे कि यह कैसा है और उसी के अनुसार प्रैक्टिस करेंगे।'
'कोहली अपना रास्ता खुद तैयार कर लेंगे'
विराट कोहली के खराब फॉर्म और ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर लगातार आउट होने पर पूछे जाने पर रोहित शर्मा ने कहा कि यह दिग्गज बल्लेबाज इससे पार पाने का तरीका निकाल लेगा। उन्होंने कहा, 'आप कोहली के ऑफ स्टंप की बात कर रहे हैं। आप मॉर्डन डे ग्रेट की बात कर रहे हैं। वो महान बल्लेबाज हैं, जो अपना रास्ता खुद तैयार करते हैं। कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाया था लेकिन दूसरे टेस्ट में वो 7 और 11 रन ही बना पाए थे। ब्रिसबेन टेस्ट में कोहली ने एक ही पारी में बल्लेबाजी की थी और 3 रन बनाकर आउट हो गए थे।