Rohit sharma press conference: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न टेस्ट में 184 रन से हराया। 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया पांचवें और आखिरी दिन 155 रन पर ऑल आउट हो गई। मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हार से जुड़े हर सवाल के जवाब दिए। फिर चाहें ऋषभ पंत का खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाना हो या फिर शुभमन गिल को मेलबर्न टेस्ट में न खिलाना। 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि ऋषभ पंत को अपने और टीम के लिए चीजों को करने का सही तरीका पता लगाने की जरूरत है, साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि उनके उच्च जोखिम वाले तरीकों ने अतीत में शानदार सफलता दिलाई है।रोहित मेलबर्न टेस्ट में भारत की हार में पंत के आउट होने के बारे में पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जहां पहली पारी में वह डीप थर्डमैन पर स्कूप करते हुए कैच आउट हुए थे और दूसरी पारी में जब टीम ड्रॉ के लिए संघर्ष कर रही थी, तब वो लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हुए थे। 

रोहित ने कहा, 'ऋषभ पंत को स्पष्ट रूप से यह समझने की ज़रूरत है कि खुद से क्या अपेक्षित है। हममें से कोई उसे बताए, उससे बेहतर तो ये है कि ऋषभ खुद समझे कि क्या सही है। अतीत में इस तरह की बल्लेबाजी करके उन्होंने हमें काफी मैच जिताए हैं। बतौर कप्तान मैं इसे लेकर बहुत कुछ कह नहीं सकता।'

रोहित ने आगे कहा, 'मैं ऋषभ को लंबे समय से जानता हूं, [मैं] उनके क्रिकेट को भी समझता हूं... बातचीत के मामले में, मैं यह नहीं कह सकता कि मैंने उनसे बात नहीं की है या उन्हें समझ नहीं है कि टीम क्या उम्मीद करती है। वह इसे समझते हैं। लेकिन वह जो चीजें करते हैं, उनसे उन्हें नतीजे भी मिलते हैं, बस उन्हें यह बताने के बीच की बारीक रेखा है कि वे चीजें न करें या उन्हें वे चीजें करने के लिए कहें।'

गिल को लेकर रोहित ने क्या कहा
रोहित शर्मा ने कहा कि शुभमन गिल को मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम से ड्रॉप नहीं किया गया,बल्कि उन्हें इसलिए प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली क्योंकि भारतीय टीम बैटिंग में गहराई को नुकसान पहुंचाए बिना गेंदबाजी में अधिक विकल्प चाहती थी। 

भारतीय कप्तान ने कहा कि मैंने उनसे [गिल] बात की। जब आप किसी को बाहर कर रहे होते हैं, तो ऐसा कोई तरीका नहीं है कि आप बात न करें, चाहे वह किसी भी कारण से हो। उनसे बात करने से यह स्पष्ट हो गया कि उन्हें बाहर नहीं किया गया है। [हम] बस गेंदबाजी में थोड़ी अतिरिक्त सहूलियत चाहते थे और हमने एक ऑलराउंडर को चुना, जिससे हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप कमजोर न हो।

रोहित ने बुमराह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस तेज गेंदबाज ने काफी गेंद फेंकी लेकिन कोई अगर अच्छी फॉर्म में चल रहा है तो उन्हें थोड़ा अतिरिक्त योगदान देना चाहिए। रोहित आगे बोले कि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। हम उन्हें जानते हैं कि वह आंकड़ों वाले व्यक्ति नहीं, केवल देश के लिए खेलना चाहते और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। दुर्भाग्य की बात ये रही कि उन्हें दूसरे छोर से कोई सपोर्ट नहीं मिला।