India vs Australia Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की ये आखिरी टेस्ट सीरीज साबित हो सकती है। रोहित का इस साल टेस्ट में फॉर्म काफी खराब है। बल्लेबाजी के साथ-साथ उनकी कप्तानी पर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे। ऐसे में ये बातें लगातार हो रहीं हैं कि रोहित इस सीरीज के बाद या इसके दौरान भी संन्यास ले सकते हैं। इसके अलावा गाबा टेस्ट से जुड़ी रोहित की एक तस्वीर वायरल होने के बाद भी उनके रिटायरमेंट की अटकलें लगने लगीं।
दरअसल, ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन पैट कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट होने के बाद रोहित जब ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे तो उन्हें बाउंड्री रोप के पास ही अपने ग्लव्स उतार दिए थे। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ये बहस छिड़ गई कि क्या रोहित अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने जा रहे हैं।
रोहित क्या टेस्ट से भी लेंगे संन्यास?
इस टेस्ट सीरीज की लगातार तीसरी पारी में छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे रोहित शर्मा को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो बड़ी पारी खेलेंगे। वो अपने शॉट के लिए इंतजार कर रहे थे। लेकिन, 37 साल के रोहित लंबे वक्त तक खुद पर काबू नहीं रख पाए और ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद को खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए। भारी कदमों से रोहित पवेलियन की तरफ लौटे और डगआउट के बाहर साइनबोर्ड के पास ही उन्होंने ग्लव्स उतारकर रख दिए।
यह भी पढ़ें: भारत अगर गाबा टेस्ट में 246 रन नहीं बना पाया तो क्या होगा? क्या है फॉलोऑन नियम और इसका असर क्या होगा
एक तस्वीर से लग रहीं संन्यास की अटकलें
जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, इसने हंगामा मचा दिया और फैंस ये अनुमान लगाने लगे कि रोहित ने अपने टेस्ट करियर के अंत का संकेत दे दिया है। रोहित ने इस साल अपनी कप्तानी में टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से फौरन संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खुद को वनडे प्रारूप से भी हटा लेंगे, जहां भारत कथित तौर पर अपने मैच दुबई में खेलेगा, जबकि बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा।
रोहित ने इस कैलेंडर ईयर की शानदार शुरुआत की थी, जहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 2 शतक ठोके थे। हालांकि, सितंबर में भारत के लंबे टेस्ट कैलेंडर की शुरुआत के बाद से उन्होंने 13 पारी में केवल 152 रन जोड़े हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ घरेलू सीरीज़ में खराब प्रदर्शन किया, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन पारियों में केवल 19 रन बनाए, जहां उन्हें ओपनर के रूप में फॉर्म में चल रहे केएल राहुल के लिए जगह बनाने के लिए नंबर 6 पर धकेल दिया गया।