Logo
Sourav Ganguly on Rohit Sharma: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा के ब्रेक पर बड़ी बात कही है। गांगुली ने कहा कि फिलहाल भारतीय टीम को रोहित की जरूरत है अगर मैं होता तो पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया चला जाता।

Sourav Ganguly on Rohit Sharma: बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली चाहते हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में खेलें। रोहित 2 दिन पहले ही दूसरी बार पिता बने हैं और इसी वजह से वो भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। रोहित ने बीसीसीआई को पहले ही ये बता दिया था कि वो पारिवारिक वजह से पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। हालांकि, गांगुली का मानना है कि भारतीय टीम को रोहित की लीडरशिप की जरूरत है, ऐसे में उन्हें अब पर्थ की फ्लाइट पकड़ लेनी चाहिए। 

बता दें कि रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने बीते शुक्रवार को ही एक बेटे को जन्म दिया है। अब बेटे का जन्म हो चुका है तो गांगुली चाहते हैं कि रोहित को ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाना चाहिए ताकि वो पर्थ टेस्ट के लिए तैयार हो सकें। 

रोहित को अब ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए: गांगुली
एक इंटरव्यू में गांगुली ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि रोहित शर्मा जल्द ही टीम से चले जाएंगे, क्योंकि टीम को नेतृत्व की जरूरत है। मेरा मानना ​​है कि उनकी पत्नी ने कल रात एक बेटे को जन्म दिया है, इसलिए मुझे यकीन है कि वह ऑस्ट्रेलिया चले जाएंगे। वह जल्द से जल्द टीम से जुड़ जाएं और अगर मैं उनकी जगह होता, तो वह पर्थ टेस्ट खेल रहे होते।"

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, "मैच एक सप्ताह बाद है। चूंकि यह एक बड़ी सीरीज, इसलिए वह इसके बाद ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे, वह एक शानदार कप्तान हैं। भारत को शुरुआत में उनके नेतृत्व की जरूरत है।"

यह भी पढ़ें: चोट पर चोट से टीम इंडिया टेंशन में, इंडिया-ए के 2 बैटर्स ऑस्ट्रेलिया में ही रुकेंगे, गिल की जगह कौन खेलेगा?

रोहित के पर्थ टेस्ट में खेलने को लेकर पैदा हुए संदेह के बीच, भारत को शनिवार को बड़ा झटका लगा जब शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया, जिसके कारण वह 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। भारत की पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत के अहम किरदार गिल इस टूर पर भी भारतीय बल्लेबाजी की अहम कड़ी हैं और अगर कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर हो जाते हैं, तो भारत का शीर्ष क्रम काफी कमजोर दिख सकता है।

गिल को इंट्रा-स्क्वाड मैच सिमुलेशन के दूसरे दिन फील्डिंग करते समय चोट लगी। उन्हें काफी दर्द में देखा गया और आगे के स्कैन के लिए तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा। इस घटनाक्रम से जुड़े बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार, गिल के बाएं अंगूठे में वास्तव में फ्रैक्चर है। 

5379487