Rohit Sharma statement: ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में भारत के हाथों मिली 295 रन की हार का एडिलेड में हिसाब चुकता कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन पहले ही सेशन में भारत को 175 रन पर ऑल आउट कर दिया और फिर जीत के लिए जरूरी 19 रन चौथे ओवर में बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिए। इसके साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबर कर ली। इस हार से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मायूस नजर आए।
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'ये हफ्ता हमारे लिए निराशाजनक रहा। हम जीतने लायक अच्छा नहीं खेले। ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेली। कई बार ऐसा हुआ जब हम मौके का फायदा उठा सकते थे, लेकिन असफल रहे, जिसकी वजह से हम टेस्ट हार गए।'
रोहित ने आगे कहा, 'हमने पर्थ में जो किया वह शानदार था, लेकिन हर खेल एक नई चुनौती पेश करता है। अगले टेस्ट का इंतजार है और हम देखेंगे कि हमने पिछली बार पर्थ और ब्रिसबेन में क्या अच्छा किया था।'
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। भारत ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेजबान टीम को ब्रिसबेन में तीन विकेट से हराया था और सीरीज 2-1 से जीती थी।
एडिलेड टेस्ट में क्या हुआ?
भारत ने एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन 128/5 से आगे खेलना शुरू किया था, लेकिन टीम 175 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के तूफानी शतक की बदौलत 337 रन ठोके थे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 157 रन की लीड मिली। इसके जवाब में भारत की दूसरी पारी में 175 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 19 रन बना लिए और पांच टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।