IND vs ENG: 'मुझे फर्क नहीं पड़ता...' रोहित शर्मा ने आलोचकों को शतक ठोक दिया मुंहतोड़ जवाब

Rohit Sharma on century
X
Rohit Sharma on century
IND vs ENG: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को वनडे करियर का 32वां शतक जमाया, जो अक्टूबर 2023 के बाद इस फॉर्मेट में उनकी पहली सेंचुरी है। इसके बाद उन्होंने इस पारी को लेकर दिल खोलकर बात की।

IND vs ENG: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर अपने फॉर्म पर उठ रहे सवालों का करारा जवाब दिया। रोहित ने 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 100 रन पूरे किए और भारत को 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दिलाई।

पिछले एक साल में रोहित का फॉर्म लगातार गिर रहा था। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और रणजी ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खामोश रहा था, जिससे उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में निरंतरता पर सवाल उठने लगे थे। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने तो यहां तक कह दिया था कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। लेकिन इस शतक के बाद, बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में रोहित ने अपने आलोचकों को दो टूक जवाब दिया।

मुझे पता है मुझे क्या करना है: रोहित
रोहित ने कहा, 'जब कोई खिलाड़ी कई सालों तक क्रिकेट खेलता है और लगातार रन बनाता है, तो इसका मतलब होता है कि वह जानता है कि उसे क्या करना है। मैंने इस खेल को लंबे समय तक खेला है और मैं अच्छी तरह समझता हूं कि मुझसे क्या उम्मीद की जाती है।मैं अपने खेल के बारे में पूरी तरह साफ हूं। कुछ पारियां खराब हो सकती हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं अपने तरीके से खेलना बंद कर दूं। यह सिर्फ एक और दिन था, जब मैंने अपना काम किया।'

कोहली समेत संघर्ष कर रहे खिलाड़ियों के लिए खास संदेश
रोहित ने उन खिलाड़ियों का भी जिक्र किया जो खराब फॉर्म से गुजर रहे, जिनमें उनके साथी विराट कोहली भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, 'हमारा काम मैदान पर जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ देना है। कभी आप सफल होंगे, कभी नहीं, लेकिन जब तक आप अपने खेल को लेकर स्पष्ट हैं, तब तक कोई फर्क नहीं पड़ता।'

उन्होंने कहा, 'जब आपने इतने रन बनाए हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है, तो आपको सिर्फ अपनी मानसिकता पर काम करना होता है। यह सुनने में आसान लगता है, लेकिन असल में मुश्किल होता है। मेरे लिए, यह सिर्फ खेल का आनंद लेने का विषय था, क्योंकि हम इस खेल को खेलने के लिए ही आए हैं।'

इस पारी के बाद रोहित शर्मा ने न सिर्फ भारत को जीत दिलाई, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि वह अब भी टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story