India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज ऐसे दोराहे पर खड़ी है, जहां से दोनों ही टीम पर छोटी गलती भी भारी पड़ सकती है। यही कारण है कि दोनों टीमें पक्की रणनीति के साथ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में उतरेंगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मास्टरस्ट्रोक लगा सकते हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि मेलबर्न में रोहित यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। जबकि अबतक तीनों टेस्ट में पारी की शुरुआत करने वाले केएल राहुल का बैटिंग ऑर्डर बदल सकता है। उन्हें तीन नंबर पर बल्लेबाजी का मौका दिया जा सकता है।
अब तक शुभमन गिल तीन नंबर पर बैटिंग कर रहे थे और इस सीरीज में उनका प्रदर्शन फीका ही रहा था। ऐसे में टीम मैनेजमेंट अगर ये फैसला करता है तो गिल के लिए भी एक संदेश होगा कि उन्हें अब रन बनाने ही होंगे।
केएल राहुल 3 नंबर पर बैटिंग कर सकते
भारतीय टीम के लिए ये फैसला दोधारी तलवार साबित हो सकता है। क्योंकि केएल राहुल ने अबतक पूरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ओपनिंग करते हुए शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने पर्थ और ब्रिसबेन टेस्ट में ओपनिंग करते हुए अर्धशतक जमाया था। उन्होंने स्टार्क और पैट कमिंस जैसे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया और ऑस्ट्रेलिया में कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए, वो दिखाया। ऐसे में अगर इनफॉर्म बैटर राहुल के बैटिंग पोजीशन से छेड़छाड़ करना टीम इंडिया पर भारी भी पड़ सकता है। क्योंकि वो इस नंबर पर सेट हो चुके हैं और नई गेंद का बहुत अच्छे से सामना कर रहे।
यह भी पढ़ें: भारत BGT ट्रॉफी से एक कदम दूर, ऑस्ट्रेलिया की 10 साल का इतिहास बदलने पर नजर, कौन मारेगा बाजी?
रोहित मेलबर्न में ओपनिंग कर सकते हैं
टीम इंडिया के साथ परेशानी ये है कि रोहित शर्मा ने अबतक इस दौरे पर नंबर-6 पर बल्लेबाजी की है और तीन पारियों में सिर्फ 19 रन बनाए हैं। वो इस नंबर पर सहज नजर नहीं आ रहे। रोहित का करियर ही टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए बदला है और वो पारी की शुरुआत करते हुए ज्यादा सहज नजर आते हैं और बिना दबाव के खुलकर बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में अगर रोहित ओपनिंग करते हैं और अपने अंदाज में कुछ और भी खेल जाते हैं तो वो बाद में आने वाले बल्लेबाजों के लिए राह आसान कर सकते हैं। हालांकि, अगर वो जल्दी आउट हो गए तो फिर बल्लेबाजी बिखर भी सकती है।
ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए 1 दिन पहले घोषित की प्लेइंग-11, टीम इंडिया का 'हेडेक' बढ़ेगा
2024 में रोहित का टेस्ट में फीका रहा प्रदर्शन
रोहित का 6 नंबर पर भी रिकॉर्ड खराब नहीं रहा है। उन्होंने 18 टेस्ट में 48 की औसत से 1056 रन बनाए हैं। रोहित ने 6 नंबर पर 3 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से शुरू हुए मौजूदा टेस्ट सीजन में रोहित ने सात मैचों में 11.69 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 152 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक दर्ज है। इस साल उन्होंने 13 टेस्ट और 24 पारियों में 26 की औसत से 607 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 है।
2019 में ओपनिंग करने के बाद से रोहित टेस्ट में भारत के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले सितारों में से एक हैं। बतौर ओपनर 42 टेस्ट में रोहित ने 44 की औसत से 2,685 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम नौ9 शतक और 8 अर्धशतक हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 है। वे ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में भारत के टॉप रन स्कोरर रहे, जिन्होंने 39 टेस्ट और 67 पारियों में 42.25 की औसत से 2704 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 8 फिफ्टी शामिल हैं।
वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता
जहां तक गेंदबाजी लाइन-अप का सवाल है, ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। वो नीतीश रेड्डी की जगह खेल सकते हैं, जो सीरीज में भारत के सबसे लगातार बल्लेबाजों में से एक रहे हैं या आकाश दीप की जगह, यह देखना बाकी है। सीरीज 1-1 से बराबर होने के साथ, दोनों टीमें बहुप्रतीक्षित बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेंगी, जिसका उद्देश्य आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए एक महत्वपूर्ण सीरीज बढ़त हासिल करना है।
India's possible Playing XI vs Australia: 1 यशस्वी जयसवाल, 2 केएल राहुल, 3 शुभमन गिल, 4 विराट कोहली, 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 रोहित शर्मा (कप्तान), 7 रवींद्र जड़ेजा, 8 नितेश कुमार रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, 9 आकाश दीप, 10 जसप्रित बुमरा, 11 मोहम्मद सिराज।