VIDEO: 'अभी हम कोई रिटायर...' रोहित-विराट का फाइनल जीतने के बाद वीडियो लीक, हिटमैन की बात सुन कोहली सन्न

Rohit sharma virat kohli video: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें भारतीय कप्तान संन्यास को लेकर बड़ी बात कहते नजर आए।

Updated On 2025-03-10 10:10:00 IST
rohit sharma virat kohli retirement

Rohit sharma virat kohli video: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद यह साफ कर दिया कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में भारत ने 252 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और रोहित ने 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा अपने साथी विराट कोहली से मज़ाकिया अंदाज़ में कह रहे हैं, "अभी हम कोई रिटायर नहीं हो रहे।" इस पर कोहली जोर से हंस पड़ते हैं। यह वीडियो उन सभी अफवाहों पर रोक लगा देता है जो रोहित और कोहली के संन्यास की बातें कर रही थीं।

भारत के सबसे सफल खिलाड़ी बने रोहित और कोहली
इस जीत के साथ ही रोहित और कोहली भारत के सबसे सफल आईसीसी टूर्नामेंट खिलाड़ी बन गए हैं। दोनों के नाम अब चार-चार आईसीसी ट्रॉफियां हो गई हैं।

विराट कोहली: 2011 वनडे वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2024 टी-20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी।

रोहित शर्मा: 2007 टी-20 वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2024 टी-20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी।

कोहली ने 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जीता था, जिससे उनकी ट्रॉफी सूची और लंबी हो जाती है।

रोहित का आक्रामक अंदाज़
इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाज़ी अपनाई, जो उनके स्वाभाविक खेल का हिस्सा नहीं। उन्होंने कहा, 'यह तरीका मेरे लिए स्वाभाविक नहीं है, लेकिन यह कुछ ऐसा था जिसे मैं आज़माना चाहता था। जब आप कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, तो टीम और मैनेजमेंट का समर्थन ज़रूरी होता है।' उन्होंने यह भी बताया कि 2023 वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ और अब गौतम गंभीर ने उनके इस अंदाज़ को समर्थन दिया।

भारत की ऐतिहासिक जीत
भारत ने फाइनल में न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराया। रोहित की 76 रनों की पारी के अलावा, गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत के बाद भारत ने एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम किया।

रोहित की कप्तानी में भारत का स्वर्णिम दौर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की यह जीत रोहित शर्मा की कप्तानी में लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भारत की दूसरी बड़ी ट्रॉफी है। पिछले साल उन्होंने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिताया था। इस जीत के बाद यह साफ हो गया है कि रोहित शर्मा अभी और लंबा खेलेंगे।

Similar News