Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान मैच पर 'गंभीर' भविष्यवाणी, रोहित-विराट पर भी हेड कोच ने बोल दी बड़ी बात

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने शनिवार को कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए अहम रोल निभाएंगे। गंभीर ने कहा कि बल्लेबाजी के ये सितारे देश के क्रिकेट में "बहुत मूल्य" जोड़ते हैं। हाल के दिनों में कोहली और रोहित के खराब फॉर्म ने उनके भविष्य को लेकर अटकलों को हवा दी है। हालांकि, हेड कोच की नजर में रोहित-विराट अब भी टीम इंडिया के लिए अहम हैं।
गौतम गंभीर ने बीसीसीआई के सालाना पुरस्कार समारोह के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि रोहित और विराट दोनों ड्रेसिंग रूम में बहुत मूल्य जोड़ते हैं। वे भारतीय क्रिकेट में भी बहुत मूल्य जोड़ते हैं। उन्हें बड़ी भूमिका निभानी है। मैंने पहले भी कहा है, वे (रोहित-विराट) लोग बहुत भूखे हैं, वे देश के लिए खेलना चाहते हैं। उनमें देश के लिए खेलने और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का जुनून है।'
गंभीर ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम एक पल के लिए भी आराम नहीं कर सकती क्योंकि 50 ओवर के विश्व कप की तुलना में उनके पास सिर्फ़ तीन लीग मैच हैं। गंभीर के मुताबिक, 50 ओवर के विश्व कप की तुलना में चैंपियंस ट्रॉफी एक पूरी तरह से अलग चुनौती है, क्योंकि हर मैच निर्णायक होता है, इसलिए आप इस टूर्नामेंट में कहीं भी नहीं रुक सकते।
गंभीर ने आगे कहा, 'इसलिए उम्मीद है कि हम वास्तव में अच्छी शुरुआत करेंगे, क्योंकि आखिरकार, अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं और प्रतियोगिता जीतना चाहते हैं, तो आपको 5 मैच जीतने होंगे।'
गंभीर ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर हो रही हाइप को भी कमतर आंका, जो 23 फरवरी को दुबई में खेला जाना है। भारतीय हेड कोच ने कहा, 'देखिए, हम चैंपियंस ट्रॉफी में यह सोचकर नहीं जाते कि 23 तारीख हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण मैच है। मुझे लगता है कि पांच मैच, सभी मैच महत्वपूर्ण हैं। दुबई जाने का मिशन चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है, न कि केवल एक विशेष मैच जीतना। लेकिन हां, अगर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बीच में एक मैच है, तो हम इसे यथासंभव गंभीरता से लेने की कोशिश करेंगे। और सबसे महत्वपूर्ण बात, मुझे लगता है कि जब दो देश, भारत और पाकिस्तान, एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, तो जाहिर तौर पर भावनाएँ बहुत अधिक होती हैं, लेकिन अंततः मुकाबला वही रहता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS