Logo
WI vs SA T20I Series : वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 में 8 विकेट से हराया और तीन मैच की सीरीज 3-0 से जीत ली।

West Indies vs South Africa T20I Series: वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 3 मैच की टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भी मेहमान साउथ अफ्रीका को हराया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप कर दिया। मार्च 2023 से वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच अबतक 10 टी20 खेले गए हैं, इसमें से 8 वेस्टइंडीज ने जीते हैं और वेस्टइंडीज ने लगातार दूसरी सीरीज में साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराया है। 

बारिश के कारण सीरीज का अंतिम मैच निर्धारित समय दोपहर 3 बजे से एक घंटा देरी से शुरू हुआ, लेकिन खेल शुरू होने पर ओवर में कटौती नहीं की गई। दक्षिण अफ्रीका की पारी के पांचवें ओवर के बीच में मौसम की एक और बाधा के कारण खेल में 70 मिनट और लग गए और मैच को 13 ओवर का कर दिया गया। 

दक्षिण अफ्रीका के 4 विकेट पर 108 रन के स्कोर में कोई खास व्यक्तिगत योगदान नहीं था, जो पूरी सीरीज में उनके लिए चिंता का विषय रहा। वेस्टइंडीज के दो स्पिन गेंदबाजों अकील हुसैन और स्टैंड-इन कप्तान रोस्टन चेस ने उन्हें शांत रखा, जिन्होंने पांच ओवर में 22 रन दिए। केवल ट्रिस्टन स्टब्स ने 30 से अधिक रन बनाए और वेस्टइंडीज को 116 रन का लक्ष्य मिला। 

वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले ही ओवर में एलिक एथानाजे कैच आउट हो गए थे। हालांकि, इसके बाद शाई होप और निकोलस पूरन के बीच दूसरे विकेट के लिए 20 गेंद में 58 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद होप और शिमरोन हेटमायर के बीच भी नाबाद 56 रन पार्टनरशिप हुई और 22 गेंद रहते ही वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से मैच जीत लिया। 

होप ने 24 गेंद में नाबाद 42 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 1 चौका मारा। पूरन ने 13 गेंद में 35 रन ठोके। उन्होंने भी 4 छक्के और 2 चौके मारे। हेटमायर ने 17 गेंद में नाबाद 31 रन बनाए। 

5379487