West Indies vs Bangladesh T20I: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को किंग्सटाउन में खेले गए तीसरे टी20 में 80 रन से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की तरफ से ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने सबसे अधिक 33 रन बनाए। शेफर्ड ने महज 27 गेंद में 33 रन कूटे। इस पारी में उन्होंने तीन छक्के मारे। इसमें से तंजीम हसन की गेंद पर शेफर्ड ने एक छक्का ऐसा मारा कि गेंद सीधे स्टेडियम के पार पहुंच गई। इसका वीडियो वायरल हो रहा।
तंजीम हसन ने वेस्टइंडीज की पारी के 11वें ओवर में एक लेंथ बॉल फेंकी। इस गेंद को शेफर्ड ने मिडविकेट की तरफ खेला और गेंद सीधे स्टेडियम के बाहर पहुंचा दी। ये छक्का 88 मीटर लंबा था। इसके बाद गेंद बदलनी पड़ी। हालांकि, शेफर्ड की ये पारी भी वेस्टइंडीज को हार से नहीं बचा पाई और बांग्लादेश ने 80 रन से मैच जीत लिया।
मैच की अगर बात करें तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 189 रन बनाए थे। बांग्लादेश की तरफ से जाकिर अली ने 41 गेंद में नाबाद 72 रन ठोके थे। जाकिर ने अपनी इस पारी में 6 छक्के और तीन चौके मारे थे। वहीं, इमोन हुसैन ने भी 39 रन ठोके थे। वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
Sheppie continues to battle 🏏🎄#WIvBAN | #WIHomeForChristmas pic.twitter.com/hTbyVE6hdw
— Windies Cricket (@windiescricket) December 20, 2024
जवाब में, वेस्टइंडीज की टीम दबाव में बिखर गई और नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। 7वें ओवर तक कैरेबियाई टीम का स्कोर 5 विकेट पर 50 रन हो गया था। कोई भी बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करने में सक्षम नहीं था। शेफर्ड के शानदार 33 रनों के बावजूद, विंडीज की टीम सिर्फ़ 109 रन पर ढेर हो गई, जो बांग्लादेश के खिलाफ़ उनका दूसरा सबसे कम स्कोर था।