RR vs KKR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL) का छठवां मुकाबला बुधवार को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। इसमें कोलकाता ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। दोनों ही टीमें अपना-अपना पहला मैच हार गई थीं। पहली जीत की तलाश में कोलकाता ने बाजी मारी। इस जीत के हीरो क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) रहे। उन्होंने नाबाद 97 रन की पारी खेली।
राजस्थान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 151/9 का स्कोर खड़ा किया। केकेआर ने इस लक्ष्य को 17.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। टीम ने 2.3 ओवर शेष रहते विजयी लक्ष्य 153 रन तक पहुंच गई। क्विंटन डिकॉक ने 61 गेंदों में नाबाद 97 रन की पारी में छह छक्के और आठ चौके लगाए। अंगकृष रघुवंशी ने 17 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 रन और मोईन अली ने पांच रन का योगदान दिया।
राजस्थान रॉयल्स के लिए यह लगातार दूसरी हार रही। टीम को अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पहले तीन मैचों में संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में रियान पराग राजस्थान टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 151 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने 28 गेंदों में 33 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों पर 29 रन जोड़े। कप्तान रियान पराग ने भी 15 गेंदों में 25 रन की तेज पारी खेली।
केकेआर के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की। वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो विकेट मिले। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सुनील नरेन की तबीयत खराब होने के कारण मोईन अली को टीम में शामिल किया गया। राजस्थान की टीम में भी एक बदलाव हुआ। फजलहक फारूकी की जगह वानिंदु हसारंगा को मौका दिया गया। इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में अपना खाता खोला, जबकि राजस्थान को अपनी पहली जीत के लिए अभी इंतजार करना होगा।
They get off the mark in #TATAIPL 2025 😎✅
A comprehensive show with both bat and ball for the defending champions @KKRiders in Guwahati 💜
Scorecard ▶ https://t.co/lGpYvw87IR#RRvKKR pic.twitter.com/4p2tukzLau
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025
RR vs KKR, ipl 2025 Live Score updates: दूसरी पारी
- कोलकाता नाइटर्स ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं। मोइन अली (5) के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे (18) आउट हुए। दोनों खिलाड़ी अपनी टीम के लिए कुछ ज्यादा नहीं कर पाए। हालांकि, डी कॉक बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और एक क्षोर पर जमे हुए हैं। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।
- केकेआर के गेंदबाजों ने किया कमाल
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। टीम के पांचो गेंदबाजों ने विकेट लिए। वैभव, हर्षित, मोईन और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, स्पेंसर जॉनसन ने 1 विकेट लिए। राजस्थान की तरफ से ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए और जायसवाल ने 29 रन ठोके।
🔝 stuff from these two ✌️
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025
How effective have the new @KKRiders spin twins been 😍💜
Updates ▶ https://t.co/lGpYvw87IR#TATAIPL | #RRvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/iFYcEK03NU
RR vs KKR, ipl 2025 Live Score updates: पहली पारी
- राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। यशस्वी के आउट होने के बाद टीम ने हसरंगा और जायस्वाल जैसे विकेट तुरंत खो दिए। हसरंगा ने 4 गेंदों में महज 4 रन बनाए। वहीं, राणा 9 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह टीम ने अपना पांचवां विकेट खोया।
- राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट भी गिर चुका है। सेट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 24 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए।
Spinners casting their magic 🪄
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025
First Varun Chakravarthy and then Moeen Ali 💜
Updates ▶ https://t.co/lGpYvw7zTj#TATAIPL | #RRvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/EfWc2iLVIx
- राजस्थान का पहला विकेट संजू सैमसन के रूप में गिरा, जिन्होंने महज 13 रन बनाए। इसके बाद 8 वें ओवर में कप्तान रियान पराग पवेलियन लौट गए। उन्होंने 15 गेंदों में 25 रन बनाए। इस तरह राजस्थान रॉयल्स 8 ओवर में 67 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया।
दोनों टीमें हारी थी पिछला मुकाबला
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के लिए पिछला मुकाबला खराब रहा था। हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ 286 रन ठोक डाले थे, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। इस झटके से उबरकर राजस्थान की टीम कोलकाता के खिलाफ वापसी करना चाहेगी। वहीं, केकेआर को भी पिछले मुकाबले में घर में आरसीबी से हार मिली थी। टीम का मध्य क्रम फ्लॉप रहा था और गेंदबाजी में भी धार नजर नहीं आई थी। ऐसे में केकेआर इन दोनों कमजोरी को दूर करना चाहेगी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड (KKR VS RR Head to head)
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबतक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से दोनों ही टीमों ने 14-14 मैच जीते हैं जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच अबतक टक्कर बराबरी की रही है।
कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज? (kkr vs rr pitch report)
पिछली बार जब RR बनाम KKR का मैच गुवाहाटी में हुआ था, तो वो बारिश में धुल गया था लेकिन बुधवार को मौसम सूखा रहने की उम्मीद है। आईपीएल में तीन बार 190 के आसपास स्कोर के साथ बारसापारा स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए अच्छा रहा। भारत ने एक बार यहां 3 विकेट पर 237 रन बनाए थे और जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 221 रन बनाए थे, इसलिए हम बुधवार को गुवाहाटी में आईपीएल का पहला 200 से अधिक का स्कोर देख सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (W), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (C), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।