Saim Ayub Catching Blunder : सूर्यकुमार यादव ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाउंड्री पर जो कैच लपका था, उसे क्रिकेट फैंस शायद ही कभी भूलेंगे। सूर्या के इस कैच से मैच का पासा पलट गया और भारत 2007 के बाद दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता।
टी20 विश्व कप फाइनल के बाद कई खिलाड़ियों ने सूर्यकुमार यादव के इस कैच को कॉपी करने की कोशिश की। हाल में ही पाकिस्तान के चैंपियंस वनडे कप में सैम अयूब ने बाउंड्री लाइन पर सूर्यकुमार की तरह कैच लपकने की कोशिश की। लेकिन, उनकी फजीहत हो गई। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
ये वाकया डॉल्फिन पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में घटा, मोहम्मद अखलाक ने उसामा मीर की गेंद पर हवाई शॉट खेला। लॉन्ग ऑफ पर सैम अयूब फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने सूर्यकुमार यादव की तरह बाउंड्री पर कैच लपकने की कोशिश की। उन्होंने गेंद पकड़ ली थी, लेकिन खुद को संभाल नहीं पाए और इस चक्कर में गेंद बाउंड्री लाइन के पार छोड़ दी और कैच की जगह छक्का हो गया। इसके बाद से सैम अयूब की जगहंसाई हो रही।
सैम अयूब का कैच छोड़ने का ये वीडियो अब वायरल हो रहा और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा।
इससे पहले, इसी टूर्नामेंट में नो लुक शॉट खेलने के चक्कर में सैम अयूब अपना विकेट गंवा बैठे थे। उसे लेकर भी इस बाएं हाथ के बैटर को खूब ट्रोल किया गया था।