CSK vs MI, IPL 2025: आईपीएल 2025 में रविवार को पहला डबल हेडर खेला जाएगा। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर सैम करेन ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर खुलासा किया है। सैम करेन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि धोनी सीजन से पहले फॉर्म में लौटने के पूरी ताकत लगा रहे और आधी रात तक बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे। मुंबई के खिलाफ रविवार को मैच से पहले भी उन्होंने शुक्रवार रात 12 बजे से कुछ पहले तक प्रैक्टिस की।
बता दें कि सैम करेन की चेन्नई सुपर किंग्स में दोबारा वापसी हुई है। इससे पहले वो 2020 और 2021 में चेन्नई की तरफ से खेल चुके हैं और इसके बाद उन्होंने एक सीजन पंजाब किंग्स के साथ बिताया था और अब एक बार फिर करेन को धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला है।
सैम करेन ने कहा, 'उस रात मैं एमएस और जडेजा (रवींद्र जडेजा) के साथ रात 11:30 बजे बैटिंग कर रहा था। मैं सोच रहा था, दुनिया में और कहां ऐसा होता है? लाइट्स ऑन थीं, और हम बस गेंदों को हर तरफ मार रहे थे।'
7️⃣ on L♾️P 🦁🚁#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/TDWRLfoqNN
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 19, 2025
करेन ने धोनी की कूल टेम्परामेंट और उनकी सहजता की भी तारीफ की, जो उनके करियर की पहचान रही। चाहे भारत को वर्ल्ड कप जिताना हो या सीएसके को पांच आईपीएल खिताब दिलाना, धोनी ने शायद ही कभी अपनी भावनाओं को अपने फैसलों पर हावी होने दिया।
करेन ने कहा, 'मुझे लगता है कि उनके चेहरे पर भावनाएं ज्यादा नहीं दिखतीं। और अब भी होटल में, लोग हमेशा बात करते हैं कि वह अपना कमरा खुला रखते हैं, लोग उनके साथ फीफा खेलते हैं, क्रिकेट पर चर्चा करते हैं, और ऐसी ही चीजें। वह होटल से ज्यादा बाहर नहीं जा सकते क्योंकि उन्हें तुरंत भीड़ घेर लेती है।' हालांकि धोनी ने पिछले सीजन में कप्तानी का जिम्मा ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दिया था, लेकिन टीम में उनकी मौजूदगी अब भी बेहद अहम है।
कोलकाता नाइट राइडर्स, मौजूदा चैंपियन, 2025 संस्करण की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कोलकाता में करेगी। सीएसके 23 मार्च को मुंबई इंडियंस की मेजबानी करेगी, जो डबल-हेडर रविवार का हिस्सा होगा।