IPL Mega Auction Day 2: आईपीएल के मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन खिलाड़ियों की बोली जारी है। इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन को उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.40 करोड़ में खरीदा। सैम पिछली नीलामी में पंजाब किंग्स में थे, जहां उन्हें फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा था। इंग्लिश ऑलरांडर को इस बार की नीलामी में 15 करोड़ 60 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।
नीलामी में सैम करन का नाम आया तो उन पर पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने पहला दांव खेला। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स भी रेस में शामिल हो गई, लेकिन 2.40 करोड़ में चेन्नई ने उन्हें खरीद लिया। हालांकि पंजाब ने काफी सोच-विचार के बाद RTM का उपयोग नहीं किया। रिकी पोंटिंग ने करन को खरीदने के लिए कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई।
खराब प्रदर्शन का खामियाजा
शिखर धवन की गैर-मौजूदगी में सैम करन को पंजाब किंग्स को टीम के कप्तान भी बने। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। लिहाजा उनकी कीमत कम होनी तय थी। लेकिन उनकी कीमत में 87 प्रतिशत की कटौती हो जाएगी। यह किसी ने नहीं सोचा था। सीएसके ने पहली बोली बेस प्राइज दो करोड़ पर लगाई। एलएसजी ने दो करोड़ 20 लाख में बोली लगाई। इसके बाद सीएसके ने फिर से बोली को आगे बढ़ाते हुए दो करोड़ 40 लाख तक ले गए। इसके बाद एलएसजी पीछे हट गई। जिससे सैम करन 2.40 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स के हो गए।