IND vs AUS 4th test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा। इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा, उसकी तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई। 19 साल के सैम कोंस्टास बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करेंगे। उन्हें नाथन मैकस्वीनी के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था। वो पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
दूसरी तरफ, ट्रैविस हेड की चोट ने ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ाई हुई है। उनके मेलबर्न टेस्ट में खेलने पर फैसला फिटनेस टेस्ट के बाद ही लिया जाएगा। हालांकि, कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को भरोसा है कि हेड मेलबर्न टेस्ट में खेलने के लिए तय समय पर फिट हो जाएंगे। कोंस्टास भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे पर 19 साल और 85 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई बन जाएंगे। उनसे कम उम्र में केवल इयान क्रेग, वर्तमान कप्तान पैट कमिंस और टॉम गैरेट ने ही डेब्यू किया था।
कोंस्टास करेंगे डेब्यू: कोच
कोच मैक्डोनाल्ड ने टीम के अभ्यास सत्र के बाद कहा, 'हमने शुरू से ही कहा था कि हम इस समर में कोंस्टास को मौका देंगे। उम्र कोई बाधा नहीं है और उसने जो दिखाया है वह है शॉट्स की एक श्रृंखला, विरोधियों पर दबाव बनाने की क्षमता और उसे अपना अवसर मिलता है। हम उसके लिए वास्तव में उत्साहित हैं।'
ट्रैविस हेड की फिटनेस से बढ़ी चिंता
हेड की फिटनेस को लेकर चिंताएं वास्तविक हैं क्योंकि वह 100% फिट नहीं हैं। ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय हेड को बहुत मामूली क्वाड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा और बारिश के कारण मैच समाप्त होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उन्होंने फील्डिंग नहीं की थी। हेड ने मंगलवार को नेट्स में शॉर्ट हिट किया, इसके बाद उन्होंने आउटफील्ड पर कुछ रनिंग और फील्डिंग की, जबकि सोमवार के वैकल्पिक सत्र में उन्होंने कुछ नहीं किया था।
मैकडोनाल्ड ने पुष्टि की कि ऑस्ट्रेलिया कम से कम 2 बदलाव करेगा, जिसमें कोंस्टास नाथन मैकस्वीनी की जगह लेंगे और स्कॉट बोलैंड चोटिल जोश हेजलवुड को रिप्लेस करेंगे। मैकडोनाल्ड ने कहा, 'अगर हमने यहां स्कॉटी (स्कॉट) को नहीं चुना, और मुझे टीम घोषित करने की अनुमति नहीं है, क्योंकि यह कल पैट (कमिंस) का काम है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं बॉक्सिंग डे पर मैदान पर आऊंगा अगर स्कॉटी इलेवन में नहीं है। तो आप इसके साथ भी जा सकते हैं।'
Australia Probable Playing XI For Boxing day test : उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड/स्कॉट बोलैंड।