Logo
Sameer Rizvi: उत्तर प्रदेश ने अंडर-23 टूर्नामेंट में विदर्भ के खिलाफ 407 रन चेज करके इतिहास रच दिया। भारत के घरेलू क्रिकेट में ये सबसे बड़ा रन चेज है। यूपी के कप्तान समीर रिजवी ने नाबाद 202 रन कूटे। उन्होंने 18 छक्के और 10 चौके मारे।

Sameer Rizvi: समीर रिजवी बीते कुछ दिनों में भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में छाए हुए हैं। उन्होंने बीते 8 दिन में 2 दोहरे शतक और दो शतक ठोक इतिहास रच दिया। उनकी तूफानी बल्लेबाजी के कारण उत्तर प्रदेश ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। यूपी ने अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में विदर्भ के खिलाफ 407 रन चेज कर लिए। भारत के किसी भी घरेलू वनडे मैच में ये सबसे बड़ा रन चेज है। यूपी ने इस मैच में विदर्भ को 8 विकेट से हराया। उत्तर प्रदेश की जीत के हीरो समीर रहे। उन्होंने नाबाद 202 रन ठोके। ये उनका बैक टू बैक दूसरा दोहरा शतक है। 

बीसीसीआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश ने भारतीय घरेलू वनडे मैच में सबसे बड़े रनचेज का रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले, बंगाल की महिला टीम ने हरियाणा के खिलाफ वनडे टूर्नामेंट में 390 रन का पीछा किया था। इसके साथ ही, विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश द्वारा गोवा के खिलाफ 384 रन का रनचेज का रिकॉर्ड भी टूट गया। 

यूपी ने 407 रन का लक्ष्य चेज किया
उत्तर प्रदेश ने केवल 41.2 ओवर में 407 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस शो के हीरो समीर रिजवी रहे, जिन्होंने कुछ ही दिनों के अंतराल में दूसरा दोहरा शतक लगाकर खुद को ऐज ग्रुप क्रिकेट में सबसे अलग कैटेगरी में ला खड़ा किया। ये इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में उनका चौथा शतक है। रिजवी ने नाबाद 202 रन की पारी में 18 छक्के और 10 चौके मारे। यानी चौके-छक्के से ही समीर ने 148 रन कूट डाले थे। 

समीर रिजवी ने लगातार दूसरा दोहरा शतक ठोका
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद रिजवी को उत्तर प्रदेश की सीनियर विजय हजारे ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने smat 2024 में 8 मैचों में केवल 136 रन बनाए थे। फिर, अंडर-23 टीम के लिए कप्तान बनाए जाने के बाद से वे पूरी तरह से आक्रामक हैं, और शतक पर शतक ठोक रहे हैं। 

रिजवी का विदर्भ के खिलाफ दोहरा शतक इस हफ़्ते की शुरुआत में कोटाम्बी ग्राउंड पर त्रिपुरा के खिलाफ़ 97 गेंदों पर 201* रन बनाने के बाद आया है, जबकि उन्होंने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ़ भी अंडर-23 टूर्नामेंट में शतक ठोके थे। अब उनके नाम 6 पारियों में 172.51 की स्ट्राइक रेट से 728 रन हैं, जो टूर्नामेंट में अन्य खिलाड़ियों से कहीं ज़्यादा है।

समीर रिजवी को पिछले साल आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन उन्हें जितने मैच खेलने को मिले, वो अपना प्रभाव नहीं डाल पाए। इस साल उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने काफी सस्ते में 95 लाख रुपये में खरीदा और ऐज ग्रुप क्रिकेट में इस तरह के प्रदर्शन के बाद वे इस सीजन में टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।

5379487