Logo
Sanjay Bangar Son Changed Gender: टीम इंडिया के पूर्व कोच संजय बांगर के बेटे ने अपना जेंडर चेंज कराया है। वो अब आर्यन से अयाना हो गए हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

Sanjay Bangar Son Changed Gender: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे आर्यन ने अपना जेंडर चेंज कराया है। वो अब आर्यन से अयाना बन गए। बांगर के बेटे ने 10 महीने लंबे चले हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर सनसनी मचा दी है। बांगर के बेटे आर्यन, जो खुद को "ट्रांसवुमन" के रूप में पहचानते हैं, ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के प्रभावों पर प्रकाश डाला है। पोस्ट में, पूर्व क्रिकेटर के बेटे, जिन्होंने अपना यूजरनेम बदलकर अनाया रख लिया है, ने पुष्टि की कि उन्हें जेंडर चेंज सर्जरी करवाए हुए 11 महीने हो चुके हैं।

अनाया भी अपने पिता संजय की तरह क्रिकेटर हैं और बाएं हाथ की बल्लेबाज हैं, जो इंग्लैंड में स्थानीय क्रिकेट क्लब इस्लाम जिमखाना की तरफ से खेलती हैं। उन्होंने इससे पहले, लीसेस्टरशर के हिंकले क्रिकेट क्लब का भी प्रतिनिधित्व किया है और काफी रन बनाए हैं। भले ही अनाया क्रिकेट खेलना छोड़ दिया हो, लेकिन अपने असली रूप को पाकर वो खुश है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anaya Bangar (@anayabangar)

संजय बांगर के बेटे ने कराया जेंडर चेंज
उन्होंने कहा, ''कम उम्र से ही क्रिकेट मेरी जिंदगी का हिस्सा रहा है। बड़े होते हुए मैंने अपने पिता को भारत की तरफ से खेलते देखा और कोचिंग करते हुए देखा। कुछ ही समय में मैंने उनके नक्शेकदम पर चलने का सपना देखना शुरू कर दिया था। क्रिकेट के लिए उनका जुनून, अनुशासन और समर्पण मेरे लिए प्रेरणादायक था। क्रिकेट मेरा प्यार, मेरी महत्वाकांक्षा और मेरा फ्यूचर बन गया। मैंने अपनी पूरी जिंदगी खुद को निखारने में लगा दी। इस उम्मीद में कि एक दिन मुझे भी उनके जैसे देश की तरफ से खेलने का मौका मिलेगा।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anaya Bangar (@anayabangar)

अनाया ने हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन सर्जरी और इसके बाद के प्रभावों पर बात करते हुए कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे क्रिकेट को छोड़ना पड़ेगा जो मेरा जुनून और प्यार रहा। लेकिन अब मैं एक दर्दनाक सच्चाई का सामना कर रही हूं। हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के बाद ट्रांसवुमन के रूप में मेरी बॉडी में बहुत बदलाव हुए हैं। मैं अपनी मांसपेशियों, ताकत, और एथलेटिक दमखम को खो रही हूं। जिस खेल से मैं इतने लंबे वक्त से प्यार करती थी, वह अब मुझसे दूर हो रहा।" 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anaya Bangar (@anayabangar)

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट नहीं खेले तो कौन करेगा ओपनिंग? गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बता दिया नाम

अनाया ने आगे कहा कि दुख इस बात का है कि क्रिकेट में ट्रांसवुमन के लिए कोई उचित नियम नहीं है। ऐसा लग रहा है कि सिस्टम मुझे बाहर कर रहा है इसलिए नहीं कि मेरे पास टैलेंट या खेल के जरूरी योग्यता की कमी है बल्कि इसलिए कि ये खेल के नियम मेरी हकीकत को समझ नहीं पाए हैं। मेरा टेस्टोस्टेरोन का स्कर 0.5 nmol तक गिर गया, जो एक औसत सिजेंडर महिला के लिए सबसे कम हो सकता है। मेरे पास असली रूप में पेशेवर स्तर पर खेलने के लिए अब कोई जगह नहीं।

अनाया कहां रहती हैं?
अनाया फिलहाल मैनचेस्टर में रहती हैं और लोकल क्रिकेट क्लब के खेल रही हैं। हालांकि, क्लब का नाम नहीं पता चला है। लेकिन उनके इंस्टाग्राम वीडियो से पता चलता है कि उन्होंने एक मैच में 145 रन बनाए थे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2025 से ट्रांसवुमेन को घरेलू क्रिकेट के शीर्ष स्तर पर खेलने से बैन करने का फैसला लिया है। 

कौन हैं संजय बांगर?
संजय बांगर 2014 से 18 तक भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच रहे थे। उन्होंने रवि शास्त्री के हेड कोच रहते भी ये रोल निभाया था। उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे खेले थे। बांगर ने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के हेड कोच के रूप में भी काम किया था। 

5379487