Sanjay Manjrekar on sarfaraz khan: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में तीसरा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा। न्यूजीलैंड के 235 रन के जवाब में भारत की पहली पारी 265 रन पर खत्म हुई। इस तरह भारत ने कीवी टीम पर 28 रन की बढ़त ली। भारत के पास बड़ी लीड लेने का मौका था। लेकिन लंच के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई। इसमें कुछ गलती बल्लेबाजों की रही तो कुछ टीम मैनेजमेंट के फैसले भी टीम इंडिया पर भारी पड़े।
घरेलू मैदान मुंबई में अपना पहला टेस्ट खेल रहे सरफराज खान से बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन, वो बिना खाता खोले आउट हो गए। सरफराज के इस प्रदर्शन की चौतरफा आलोचना हो रही। लेकिन, संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल खड़े किए।
A guy in form, has 3 fifties in his first 3 Tests, gets 150 in the Bangalore Test, a good player of spin, pushed back in the order to keep left & right combination?? Makes no sense. Sarfraz now walking in at no 8! Poor call by India.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) November 2, 2024
दरअसल, सरफराज खान आमतौर पर पांच नंबर पर बैटिंग के लिए आते हैं। लेकिन,मुंबई टेस्ट की पहली पारी में वो रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद नंबर-8 पर बैटिंग के लिए उतरे थे। भारतीय टीम ने पहले दिन ही मोहम्मद सिराज को नाइट वॉचमैन के रूप में भेजा था। इसी वजह से दूसरे दिन दाएं और बाएं हाथ के बैटिंग कॉम्बिनेशन को बनाए रखने के लिए सरफराज को नीचे उतारा गया। लेकिन, वो 4 गेंद में आउट हो गए। उन्हें एजाज पटेल ने आउट किया।
That’s the poorest and cluelessness from captain Rohit SHARMA he has made 4 blunders during batter order 💔💔shame on you Rohit
— Groot_18 (@18_groot) November 2, 2024
इसे लेकर संजय मांजरेकर ने मैच के दौरान ही ट्वीट कर नाराजगी जताई। मांजरेकर ने लिखा,"एक खिलाड़ी जो फॉर्म में है। पहले तीन टेस्ट में तीन अर्धशतक ठोक चुका है। बेंगलुरु में 150 रन की पारी खेली थी, स्पिन का अच्छा खिलाड़ी है। उसे सिर्फ लेफ्ट और राइट हैंड कॉम्बिनेशन के लिए बैटिंग ऑर्डर में नीचे भेजा गया? इस फैसले का कोई मतलब नहीं। सरफराज अब 8 नंबर पर खेलने उतरे हैं। भारतीय टीम बेहद खराब फैसला।"
मांजरेकर की इस राय से क्रिकेट फैंस भी सहमत नजर आए। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की जमकर आलोचना की।