Sanjay Manjrekar on Rohit virat: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सफाये के बाद से ही टीम इंडिया की चौतरफा आलोचना हो रही। बैटिंग, पिच से लेकर टीम सेलेक्शन तक पर सवाल खड़े हो रहे। इस बीच, पूर्व भारतीय बैटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा और विराट को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि सेलेक्टर्स को बड़े खिलाड़ियों के कद को नजरअंदाज करना चाहिए और जिन खिलाड़ियों को जरूरत से ज्यादा आराम दिया गया है उन्हें अब रेस्ट नहीं देना चाहिए। 

संजय मांजरेकर ने लिखा कि इस होम सीजन से सेलेक्टर्स के लिए सबसे बड़ी सीख यह है कि पहले से ही आराम कर चुके खिलाड़ियों को उनके कद के कारण आराम न दिया जाए। मैं फिर से कहता हूं, रोहित और विराट दोनों को ही दलीप ट्रॉफी में खेलने से फायदा ही होता। बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 के बाद से रोहित-विराट ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था और श्रीलंका में सिर्फ 3 वनडे की सीरीज खेलने गए थे। इसके बाद से ये दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक ब्रेक पर ही रहे थे। 

ऐसी खबरें थीं कि दलीप ट्रॉफी में रोहित, कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह जैसे भारत के नियमित टेस्ट खिलाड़ी भाग लेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और कथित तौर पर सीनियर खिलाड़ियों ने इसमें भाग लेने से पहले सहमति जता दी थी। कोहली ने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज में 192 रन बनाए, जबकि रोहित केवल 133 रन बना सके।

भारत ने बांग्लादेश को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया, जबकि न्यूजीलैंड के हाथों उसे 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। टीम को अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है, जिसका पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा।