Gautam Gambhir: 'बीसीसीआई गौतम गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर ही रखे...' संजय मांजरेकर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले क्यों कहा ऐसा?

Sanjay Manjrekar on gautam gambhir: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटेर ने बीसीसीआई को टीम इंडिया के हेड कोच को प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर रखने की सलाह दी है।

Updated On 2024-11-11 13:35:00 IST
sanjay manjrekar on gautam gambhir

Sanjay Manjrekar on gautam gambhir: पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है। मांजरेकर ने कहा कि गंभीर के पास मीडिया से बात करने के लिए सही आचरण नहीं है। इतना ही नहीं, मांजरेकर ने बीसीसीआई को भी सलाह दी है कि वो गंभीर को मीडिया से बातचीत करने से दूर ही रखें। बता दें कि गंभीर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें कई तरह के सवालों के जवाब दिए थे।

संजय मांजरेकर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर को देखा। @BCCI के लिए यह समझदारी होगी कि उन्हें ऐसे कामों से दूर रखा जाए, उन्हें पर्दे के पीछे काम करने दिया जाए। उनके पास बातचीत करते समय न तो सही व्यवहार है और न ही सही शब्द हैं। रोहित और अगरकर, मीडिया से बात करने के लिए बेहतर लोग हैं।

मांजरेकर ने गंभीर पर उठाए सवाल
गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट-रोहित के फॉर्म, टीम सेलेक्शन और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार से जुड़े सवालों के बड़े ही आत्मविश्वास और बेबाकी से जवाब दिए थे।  गंभीर ने यह साफ किया कि उनके प्रदर्शन के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा केवल गीले नूडल की तरह प्रभावशाली है। गंभीर ने विराट कोहली की आलोचना करने पर रिकी पोंटिंग पर निशाना साधा, जबकि कप्तान रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया में फॉर्म हासिल करने की उम्मीद जताई। 

गंभीर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
गंभीर ने शार्दुल ठाकुर की जगह नितीश रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुनने के फैसले का भी बचाव किया और पुष्टि की कि अगर नियमित कप्तान रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से अनुपलब्ध हैं, तो उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में भारत की अगुवाई करेंगे। 

गंभीर ने कहा कि इंडिया-ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे में हर्षित राणा को न खिलाने का फैसला भी उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए जानबूझकर किया गया फैसला था, ताकि उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए तरोताज़ा रखा जा सके। गंभीर ने भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण पर भरोसा जताया, जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप जैसे युवा गेंदबाज शामिल हैं, उन्होंने उनके संयुक्त कौशल सेट और अनुकूलन क्षमता पर जोर दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट खेला जाएगा। 

Similar News