Sanjiv Goenka Rishabh pant: आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सोमवार (24 मार्च) को खेले गए इस मुकाबले में LSG ने 210 रन का बड़ा लक्ष्य दिया लेकिन DC ने एक गेंद बाकी रहते ही 1 विकेट से जीत हासिल कर ली। मैच के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका को कप्तान ऋषभ पंत और कोच जस्टिन लैंगर से बातचीत करते देखा गया।
यह चर्चा भले ही 2024 में केएल राहुल के साथ हुई तीखी बहस जैसी न हो, लेकिन इसे पंत के लिए एक इशारा माना जा रहा कि उन्हें अपने प्रदर्शन और कप्तानी का स्तर उठाना होगा।
पंत की कप्तानी और बल्लेबाजी पर सवाल
LSG के कप्तान और विकेटकीपर-बैटर ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन किया। जब मैदान पर 420 से ज्यादा रन बने और पांच बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, तब पंत सिर्फ 6 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें उनके पूर्व साथी और DC के स्पिनर कुलदीप यादव ने चलता किया।
Drama Started 🍿pic.twitter.com/yytRwAFE0T
— Tarun (@saddapunjab10) March 25, 2025
इसके अलावा, पंत की कप्तानी भी सवालों के घेरे में रही। जब दिल्ली को 22 रन की जरूरत थी, तो पंत ने अनुभवी शार्दुल ठाकुर की जगह अनकैप्ड गेंदबाज प्रिंस यादव को गेंद थमा दी थी। प्रिंस ने 16 रन दे दिए, जिससे मैच पूरी तरह दिल्ली की झोली में चला गया। अंतिम ओवर में भी पंत ने शार्दुल की बजाय शाहबाज अहमद को गेंद थमाई लेकिन वह LSG को जीत नहीं दिला सके।
आखिरी ओवर में पंत के पास DC के नंबर 11 बल्लेबाज मोहित शर्मा को स्टंप करने का मौका था लेकिन गेंद उनके पैड से टकराकर दूसरी दिशा में गई और पंत उसे कलेक्ट नहीं कर पाए। अगर यह मौका हाथ लग जाता, तो LSG मैच जीत सकता था।
Sanjiv Goenka having a chat with Rishabh Pant. pic.twitter.com/6H6WTCxoVc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 24, 2025
मैच के बाद पंत ने कहा, 'निश्चित रूप से किस्मत खेल में अहम रोल निभाती है। अगर गेंद मोहित शर्मा के पैड से न लगती, तो स्टंपिंग का मौका होता। लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती हैं, हमें बेहतर खेल दिखाने की जरूरत है।'
Goenka and Pant spotted in deep discussion…
— Dinda Academy (@academy_dinda) March 24, 2025
Something is definitely cooking, and it’s not a retention offer! 🍲😂 pic.twitter.com/dFODXRAd9m
दिल्ली के लिए हीरो बने अशुतोष शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस जीत के हीरो रहे अशुतोष शर्मा। वह इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के रूप में आए और 65 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। उन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए और दिल्ली को शानदार जीत दिलाई। जब 2 ओवर में 22 रन की जरूरत थी और 6 गेंदों में सिर्फ 6 रन बाकी थे, तो अशुतोष ने संयम बनाए रखा और विजयी छक्का लगाया।
दिल्ली की शुरुआत खराब रही थी, जब उनके 3 विकेट सिर्फ 7 रन पर गिर गए थे। नए कप्तान अक्षर पटेल ने 22 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन असली कमाल अशुतोष ने किया। LSG के लिए यह हार चेतावनी की तरह है, खासकर ऋषभ पंत के लिए, जिन्हें कप्तानी और प्रदर्शन दोनों में सुधार करने की जरूरत है।