Sanju Samson Against South Africa: संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ दिए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। ऐसा पहली बार हुआ जब 2 भारतीय बैटर्स ने एक ही पारी में शतक ठोके हों। संजू ने पहले मैच के बाद चौथे तो तिलक ने बैक टू बैक शतक ठोक दिए।
चौथे और सीरीज के आखिरी मुकाबले में संजू ने शतक लगाया। संजू ने महज 28 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। अर्धशतक के बाद उन्होंने 51 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने आए। एक साल में 3 शतक बनाने वाले संजू पहले क्रिकेटर बन गए हैं। संजू ने पहले मैच की तरह इस बार भी आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की। अभिषेक शर्मा ने भारतीय पारी की शुरुआत में कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले।
संजू सैमसम के आउट होने के बाद क्रीज पर आए तिलक वर्मा ने भी विस्फोटक शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। तिलक वर्मा ने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। तिलक यही नहीं रुके। उन्होंने लंबे-लंबे शॉट्स खेलना जारी रखा। तिलक वर्मा ने 51 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। सीरीज में उनका यह लगातार दूसरा शतक है। तिलक ने 9 छक्के और 4 चौके लगाए। इस दौरान तिलक ने 243.90 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।