Sanju Samson: संजू सैमसन ने टी-20 में लगातार दूसरा शतक जड़ दिया है। संजू ने महज 47 गेंदों पर शतक ठोक दिया। भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में दो शतक लगाने वाले संजू पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
शतकीय पारी में 10 छक्के
साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में पहले टी-20 मुकाबले में संजू के बल्ले ने जमकर आग उगली। संजू ने अकेले खड़े होकर भारत की पारी को 200 के पार पहुंचा दिया। संजू ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। संजू सैमसन ने अपनी शतकीय पारी में 50 गेंदों पर 107 रन बनाए। इसमें 10 छ्क्के और 7 चौके कूटे।
टी-20 में पहले भारतीय बैटर संजू
संजू सैमसन टी-20 में लगातार 2 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में तीसरे टी20 मैच में 111 रनों की पारी खेली थी। 3 मैचों की सीरीज में भारत ने बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया था।