IND vs ZIM 1st T20I: टी 20 विश्व कप 2024 का हिस्सा रह चुके भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन शनिवार, 6 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। उन्हें चयनकर्ताओं ने टीम का हिस्सा नहीं बनाया है। जबकि सैमसन सैमसन को T20 विश्व कप के बाद जिम्बाब्वे के लिए रवाना होना था।
संजू सैमसन को क्यों नहीं मिली टीम में जगह?
भारतीय टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हरा दिया और 17 साल बाद खिताब जीतने में कामयाब हुई। विश्व चैंपियन के बाद टीम इंडिया की वतन लौटने पर जोरदार स्वागत हुई और सभी खिलाड़ी मुंबई में ओपन बस विक्ट्री परेड में शामिल हुए। जिससे सैमसन जिम्बाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज के पहले दो मैचों से चूक गए।
संजू सैमसन की जगह किस खिलाड़ियो को चुना गया?
सैमसन की अनुपस्थिति में बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज के पहले दो मैचों के लिए पंजाब किंग्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को चुना है। निचले क्रम के बल्लेबाज आईपीएल 2024 से पहले भारत की टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल थे। लेकिन खराब प्रदर्शन ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया। उन्होंने 2024 IPL में 17 की औसत और 131.69 की स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए थे।
IND vs ZIM 1st T20I: पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), जितेश शर्मा (विकेट कीपर), रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा