Saud Shakeel: पाकिस्तानी युवा बैटर सऊद शकील का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में खूब चला। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 141 रन बनाए। सउद शकील टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। टेस्ट में उनका औसत भी बेहतरीन है। सऊद शकील के शुरुआती 1 हजार रन 20 पारियों में आए हैं। इस दौरान उनका बैटिंग एवरेज 65.17 का रहा है।
65 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
सऊद शकील ने 20 पारियों में 1000 रन बनाकर 65 साल पुराना पाकिस्तानी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शकील से पहले सईद अहमद ने 1959 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 20वीं पारी में 1000 रन पूरे किए थे।
टेस्ट में सबसे तेज 1 हजारी पाकिस्तानी बैटर
सऊद शकील- 20 पारियां
सईद अहमद- 20 पारियां
सादिक मोहम्मद- 22 पारियां
जावेद मियांदाद- 23 पारियां
तौफीक उमर- 24 पारियां
अब्दुल्लाह शफीक- 24 पारियां
अब्द अली- 24 पारियां
मजबूत स्थिति में पाकिस्तान
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी स्टेडियम में खेला जा रहा। पहले दिन बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहला दिन दोनों टीमों के लिए मिलाजुला रहा। पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन जोड़े। ताजा जानकारी के मुताबिक, दूसरे दिन पाक टीम ने अपने स्कोर को आगे बढ़ाते हुए 392 रन तक पहुंचा दिया है, जबकि दूसरे दिन टीम ने एक ही विकेट खोया है। पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील ने 141 रन बनाए। इसके अलावा सैम अयूब ने 56 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान 151 रन बनाकर खेल रहे।