Logo
ind vs aus test 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा और इस टेस्ट में स्कॉट बोलैंड के स्थान पर जोश हेजलवुड खेलते नजर आ सकते हैं। य़ानी बोलैंड के बाहर होने के बाद भी भारतीय टीम के लिए मुश्किलें कम नहीं होंगी।

ind vs aus test 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इस टेस्ट में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती कम नहीं होगी। क्योंकि चोट की वजह से एडिलेड टेस्ट में बाहर बैठे जोश हेजलवुड ब्रिसबेन में वापसी के लिए तैयार हैं। वो स्कॉट बोलैंड के स्थान पर प्लेइंग-11 में लौटेंगे। यानी एक खूंखार गेंदबाज बाहर बैठेगा तो दूसरा भारत की मुश्किलें बढ़ाने उतरेगा। 

जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन के कारण एडिलेड में नहीं खेले थे। ऐसी खबरें भी आई थीं कि वो ब्रिसबेन टेस्ट के लिए भी समय पर फिट नहीं हो पाएंगे लेकिन अब ये रिपोर्ट आई है कि हेजलवुड तेजी से रिकवर कर रहे हैं और उनका खेलना ब्रिसबेन में पक्का दिख रहा। हेजलवुड ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट खत्म होने के बाद सोमवार को एडिलेड में सेंटर विकेट पर काफी देर पूरे दमखम के साथ गेंदबाजी भी की। 

यह भी पढ़ेंक्या मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड पर लगेगा बैन? ICC ने दी सजा तो क्या होगा

हेजलवुड ब्रिसबेन में वापसी करेंगे
मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को कवर कर रहे ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों के मुताबिक, जोश हेजलवुड ने सोमवार को एडिलेड ओवल में दो स्पैल गेंदबाजी की और अपने वर्कलोड से काफी खुश दिखे। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट को 10 विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज बराबर कर ली है, अगर हेजलवुड समय पर ठीक हो जाते हैं और ब्रिस्बेन में चयन के लिए उपलब्ध होते हैं, तो यह ऑस्ट्रेलिया के बड़ा पॉजिटिव होगा।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा था कि भले ही स्कॉट बोलैंड ने एडिलेड में अच्छी गेंदबाजी की हो, लेकिन वह फिर भी प्लेइंग इलेवन में जोश हेजलवुड को प्राथमिकता देंगे।

रोहित-विराट की तूफानी गेंदबाज के बाहर होने के बाद भी ब्रिसबेन टेस्ट में कम नहीं होंगी मुश्किलें, जानें क्यों

ब्रिसबेन में हेजलवुड का शानदार रिकॉर्ड
जोश हेजलवुड ने ब्रिसबेन में अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.75 की शानदार औसत से 37 विकेट लिए हैं। उन्होंने गाबा में दो बार पांच विकेट लिए हैं। यह बताना ज़रूरी है कि पर्थ टेस्ट की पहली पारी में हेजलवुड ने ही विराट कोहली को मात दी थी। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में हेजलवुड की वापसी संभावित रूप से भारत के लिए बड़े खतरे से कम नहीं होगी।

एडिलेड में जीत के बाद, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने हेजलवुड के बारे में अपडेट देते हुए कहा कि यह तेज गेंदबाज ब्रिसबेन के लिए उपलब्ध रहेंगे। कमिंस ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,'(जोश हेजलवुड) सही रास्ते पर हैं। वह कल गेंदबाजी करेंगे और फिर हमें वहां से आकलन करना होगा। लेकिन हां, अब तक सब कुछ योजना के अनुसार ही हुआ है। हमें पूरा भरोसा है कि वह ब्रिसबेन के लिए ठीक रहेंगे और अगले कुछ दिनों में हमें और जानकारी मिल जाएगी। हां, अगर किसी को बाहर होना पड़ता है, तो यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण होगा।'

हेजलवुड की अनुपस्थिति में, स्कॉट बोलैंड ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के लिए काम किया और टेस्ट में कुल पांच विकेट लिए। उन्होंने दूसरी पारी में विराट कोहली का विकेट भी हासिल किया।

5379487