Scott Boland: ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्कॉट बोलैंड ने भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट के पहले दिन ही कमाल की गेंदबाजी की। बोलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम को 185 रन पर समेटेने में अहम रोल निभाया। बोलैंड ने 20 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने विराट कोहली,ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी और यशस्वी जायसवाल को आउट किया।
स्कॉट बोलैंड ने सिडनी टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। वो पिछले 50 साल में टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे करने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बने। बोलैंड ने 35 साल 267 दिन की उम्र में विकेटों की फिफ्टी पूरी की। सबसे अधिक उम्र में टेस्ट में 50 विकेट झटकने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बेवन कॉन्गडॉन के नाम है। उन्होंने 37 साल 10 दिन की उम्र में 50 विकेट पूरे किए थे।
बोलैंड का जन्म 11 अप्रैल 1989 को मेलबर्न में हुआ था। बोलैंड ने 2011 में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था जबकि उनका टी20 डेब्यू 2014 में हुआ था। उन्होंने जनवरी 2016 में अपना वनडे और टी20 डेब्यू किया। लेकिन टेस्ट क्रिकेट खेलने में उन्हें 6 साल लग गए।
स्कॉट बोलैंड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक रहे हैं और उन्होंने नियमित रूप से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है। उन्होंने अब तक तीन टेस्ट में 15* विकेट चटकाए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज, जो वापसी करने पर एक बार फिर जोश हेजलवुड से अपनी जगह खो सकते हैं, ने साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ़ एक संख्या है।