Australia Playing XI For 2nd India Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी। टीम में बस एक बदलाव किया गया है। चोटिल जोश हेजलवुड के स्थान पर ऊंचे कद के पेसर स्कॉट बोलैंड को जगह मिली है। बाकी खिलाड़ी वही हैं, जो पर्थ टेस्ट में उतरे थे। 

पिछले टेस्ट के बाद चोटिल हुए मिचेल मार्श भी एडिलेड टेस्ट में खेलेंगे। हेजलवुड साइड स्ट्रेन के कारण एडिलेड में नहीं खेलेंगे। बोलैंड दूसरे टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे। यह तेज गेंदबाज 2023 एशेज के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहा।

तेज गेंदबाजों सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को टीम में शामिल किया गया ताकि तेज गेंदबाजी विकल्पों को मजबूत किया जा सके। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए बोलैंड को बाकी खिलाड़ियों पर तरजीह दी गई, जिसमें मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे गेंदबाज शामिल हैं, जबकि मार्श उनका साथ देंगे। 

यह भी पढ़ें: 14 बार रिहैब में जा चुके कांबली, हालत देख विश्व विजेता कप्तान ने बढ़ाए मदद के हाथ, पर रख दी एक शर्त

Australia's playing XI: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड।