Shakib Al Hassan throws ball at Mohammad Rizwan: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में दो टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा। इस मैच में पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने अच्छी गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी की। इस टेस्ट के दौरान शाकिब अल हसन पाकिस्तानी बैटर मोहम्मद रिजवान की एक हरकत पर भड़क गए और गुस्से में उनकी तरफ गेंद फेंक दी। इसका वीडियो वायरल हो रहा।
ये वाकया पाकिस्तान की दूसरी पारी के 33वें ओवर में हुआ। ये ओवर शाकिब अल हसन फेंक रहे थे और स्ट्राइक पर मोहम्मद रिजवान थे। शाकिब जब इस ओवर की दूसरी गेंद फेंकने के लिए रनअप पर आए, तो रिजवान खेलने के लिए तैयार नहीं थे। शाकिब को इसका अंदाजा नहीं था और वो गेंद को रिलीज करने की कगार पर थे। तभी रिजवान स्टम्प्स से हट गए और गुस्से में शाकिब ने गेंद विकेटकीपर लिटन दास की तरफ फेंक दी।
Shakib 😭😭🤣🤣 #PakistanCricket #PAKvBAN #ShakibAlHasan pic.twitter.com/sgBE5kRqYm
— Jack (@jackyu_17) August 25, 2024
शाकिब की ये हरकत ऑन फील्ड अंपायर रिचर्ड कैटेलब्रो को पंसद नहीं आई और उन्होंने गेंदबाज से पूछ लिया कि ऐसा क्यों किया। इसके बाद शाकिब ने अपनी इस हरकत के लिए अंपायर से माफी मांगी।
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब शाकिब ने मैदान पर अपना आपा खोया है। इससे पहले, वो कई मर्तबा ऐसा कर चुके हैं। 2021 में ढाका प्रीमियर डिवीजन टी20 क्रिकेट लीग के दौरान मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और अबाहानी लिमिटेड के बीच मैच हुआ था।
शाकिब ने मुशफिकुर रहीम के खिलाफ़ एलबीडब्ल्यू की अपील की और जब अपील नहीं मानी गई, तो उन्होंने स्टंप पर लात मारी और फिर अंपायर से बहस की थी।