south africa vs Pakistan: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट को मेजबान टीम ने 10 विकेट से जीता। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने 2 मैच की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। इस हार के बाद भी पाकिस्तान ने सबका दिल जीत लिया। साउथ अफ्रीका ने इस टेस्ट की पहली पारी में 615 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम पहली पारी में 194 रन पर ढेर हो गई थी और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा था। हालांकि, फॉलोऑन खेलते हुए पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 478 रन ठोककर इतिहास रच दिया।
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने 145 और बाबर आजम ने दूसरी पारी में 81 रन ठोके और निचले क्रम के बल्लेबाजों में छोटा मगर अहम योगदान दिया। इस तरह पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 478 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 58 रन का लक्ष्य देकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरने को मजबूर कर दिया।
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका में रचा इतिहास
पाकिस्तान का 478 रन का स्कोर अब दक्षिण अफ्रीका में किसी मेहमान टीम द्वारा फॉलोऑन खेलते हुए बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। पिछले 136 सालों में दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट मैच खेले जाने के बाद से यह सर्वोच्च स्कोर है। यह भी पहली बार है जब किसी मेहमान टीम ने दक्षिण अफ्रीका में फॉलोऑन खेलते हुए 400 रन का स्कोर पार किया।इससे पहले सर्वश्रेष्ठ फॉलो-ऑन स्कोर 372/7 था जो ऑस्ट्रेलिया ने 1902 में जोहान्सबर्ग में बनाया था। यह स्कोर 122 साल पहले बनाया गया था।
फॉलोऑन खेलते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाया
दक्षिण अफ्रीका में सर्वाधिक फॉलोऑन स्कोर का रिकॉर्ड मेजबान देश के नाम है। साउथ अफ्रीका ने 1999 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ फॉलोऑन खेलते हुए 572 रन बनाए थे।
शान मसूद ने दूसरी पारी में शतक ठोका
पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए शान मसूद और बाबर आजम (81) ने पहले विकेट के लिए 205 रनों की साझेदारी की, जो पाकिस्तान द्वारा अपनी पहली पारी में बनाए गए स्कोर से 11 रन ज़्यादा थी। चौथे दिन मसूद ने शानदार शतक बनाया जबकि सलमान आगा (48) और मोहम्मद रिजवान (41) ने बहुमूल्य योगदान दिया। इसका मतलब यह हुआ कि पाकिस्तान 421 के फॉलो-ऑन के अंतर को पार करने में कामयाब रहा और पूरी पारी 478 रन पर खत्म हुई। इस तरह पाकिस्तान को 57 रनों की बढ़त मिली।
शानदार बल्लेबाज़ी के बावजूद, 58 रनों का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के लिए आसान साबित हुआ, जिन्होंने इसे सिर्फ़ 7.1 ओवर में हासिल कर लिया। एडेन मार्करम और डेविड बेडिंगम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की शुरुआत की। बेडिंगम ने सिर्फ 30 गेंदों पर 44 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई, जिससे टीम ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
इस जीत ने यह पुष्टि कर दी है कि दक्षिण अफ्रीका 2023-25 चक्र के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) तालिका में शीर्ष पर रहेगा, भले ही अन्य परिणाम कुछ भी हों। साउथ अफ्रीकी टीम जून में लॉर्ड्स में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला WTC फाइनल खेलेगा।