cricket inspiring story: हिमालय सा हौसला...बिना हाथों के उड़ाता है छक्का ये युवक, रोहित शर्मा से मिलने की है ख्वाहिश

shivam cricket viral video: सहारनपुर के बोरिबांस गांव के रहने वाले शिवम कुमार ने साबित कर दिया कि सच्चे हौसले के आगे कोई भी मुश्किल बड़ी नहीं होती। बचपन से ही बिना दोनों हाथों के जीवन जी रहे शिवम ने क्रिकेट जैसा खेल अपनाया, जो आमतौर पर हाथों के बिना सोचा भी नहीं जा सकता।
शिवम को बचपन से ही टीवी पर क्रिकेट देखने का शौक था। जब देखा कि बाकी बच्चे खेल रहे हैं, तो उसका मन भी बल्ला थामने को हुआ। एक दिन घर पर उसने हिम्मत करके बल्ला उठाया और खेलना शुरू किया। धीरे-धीरे उसने घर पर ही प्रैक्टिस की और खुद को साबित किया।
गांव के लड़के जब क्रिकेट खेलते, तो शिवम भी उन्हें देखने जाता। एक दिन उसने खेलने की इच्छा जताई, तो पहले सब हंसने लगे। लेकिन जब ज़रूरत के वक्त उसे मौका मिला और आखिरी ओवर में 28 रन में से 23 रन बना दिए, तो सब दंग रह गए। उसके बाद से वो टीम का अहम हिस्सा बन गया।उसके जुनून को देखते हुए परिवार ने उसे क्रिकेट किट दिलाई। आज शिवम कई टूर्नामेंट खेल चुका है और बल्लेबाज़ी के साथ-साथ कैचिंग में भी शानदार प्रदर्शन करता है।
शिवम को भारतीय टीम का हर मैच देखना पसंद है, लेकिन जैसे ही रोहित शर्मा बैटिंग के लिए उतरते हैं, उसकी आंखों में अलग चमक आ जाती है। वो रोहित शर्मा के पुल शॉट का दीवाना है और खुद भी उसे सीखने की कोशिश करता है। अब उसका एक ही सपना है— एक दिन अपने हीरो रोहित शर्मा से मिलने का।
(प्रियंका)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS