Logo
Shoaib Akhtar on Champions trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आने के फैसले को लेकर कहा कि इसका बीसीसीआई से कोई लेना देना नहीं, सरकार तय करेगी।

Shoaib Akhtar on Champions trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत के पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने को लेकर बड़ी बात कही है। अख्तर ने कहा कि सबकुछ सरकार को तय करना है, बीसीसीआई का कोई लेना-देना नहीं है। ये भाजपा सरकार पर है और उन्हें फैसला लेना है। 

शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'यह बीजेपी सरकार पर है, वो तय करेंगे। पर्दे के पीछे भी बातें होती हैं। यहां तक कि युद्ध की स्थिति में भी ऐसा होता रहा है। हमें उम्मीद नहीं खोनी चाहिए। हमें विवाद के समाधान की तरफ देखना चाहिए। हम इस हकीकत को जानते हैं कि क्रिकेट की 95 फीसदी से अधिक स्पॉन्सरशिप भारत से ही आती है।'

भारत के नहीं आने पर होगा नुकसान: अख्तर
अख्तर ने आगे कहा, 'अगर पाकिस्तान भारत को अपने यहां आने के लिए मनाने में नाकाम रहता है, तो दो चीजें होंगी- पाकिस्तान को स्पॉन्सरशिप का 100 मिलियन डॉलर का नुकसान होगा जो आईसीसी को जाएगा और मेजबान देश कमाएगा। दूसरा, यह बेहतर होगा कि भारत पाकिस्तान में आकर खेले। लेकिन यह वास्तव में सरकार पर निर्भर है। इसका बीसीसीआई से कोई लेना-देना नहीं है।'

टीम इंडिया की प्रैक्टिस सेशन की एक तस्वीर से प्लेइंग-11 हुई साफ, पर्थ टेस्ट में टॉप-6 पक्के!

'विराट पाकिस्तान में खेलना चाहते होंगे'
विराट कोहली को लेकर शोएब अख्तर ने कहा कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आते हैं तो पहली बार पाकिस्तान में खेलेंगे। पूरा पाकिस्तान उन्हें यहां खेलते देखना चाहता है। कल्पना कीजिए कि वो पाकिस्तान में शतक बनाते हैं। ये अच्छा होगा; वह यहां शतक नहीं बनाते और जल्दी आउट हो जाते हैं। यह उनके लिए एक पूर्ण चक्र होगा।"

विवाद की शुरुआत तब हुई, जब बीसीसीआई ने आईसीसी को ये साफ किया कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान अपनी टीम को नहीं भेजेगी। इसके बाद पाकिस्तान ने भी कड़ा रुख अपनाया और हाईब्रिड मॉडल को सीधे ठुकरा दिया। इस बीच, ये खबर भी आई है कि आईसीसी पाकिस्तान को हाईब्रिड मॉ़डल पर मनाने में जुटा है और अगले हफ्ते टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो सकता है। 

5379487