Logo
Shoaib khan perfect 10: टेस्ट क्रिकेट में ऐसा तीन बार हुआ है, जब किसी गेंदबाज ने पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए। जिम लेकर, अनिल कुंबले और एजाज पटेल ने ये कारनामा किया था। अब ऐसा ही कुछ मुंबई की कांगा लीग में शोएब खान ने किया है।

Shoaib khan perfect 10: क्रिकेट में परफेक्ट 10....उंगली पर गिने जा सकते हैं। क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा तीन ही बार हुआ है। जिम लेकर के बाद भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा किया था। इसके बाद न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की। अब ऐसा ही कुछ मुंबई के कांगा लीग में हुआ है। बाएं हाथ के स्पिनर शोएब खान ने कांगा लीग के एक मैच में पारी के सभी 10 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है। 

बाएं हाथ के स्पिनर शोएब कांगा लीग ई-डिवीजन में गौड़ सारस्वत क्रिकेट क्लब (Gaud Saraswat CC) के लिए खेल रहे थे। गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में हुए मुकाबले में शोएब ने बिना ब्रेक के लगातार 17 ओवर गेंदबाजी की और जौली क्रिकेटर्स क्लब के सभी 10 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

1980 के कांगा लीग 'ए' डिवीजन चैंपियन जौली क्रिकेटर्स क्लब सिर्फ 67 रन पर ढेर हो गया।  जवाब में, गौड़ सारस्वत ने अंकुर दिलीपकुमार सिंह के नाबाद 27 रन की बदौलत 69-6 पर अपनी पहली पारी घोषित की। दूसरी पारी में जॉली ने 36/3 रन बनाए। पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर गौड़ सारस्वत क्लब ने जीत हासिल की। शोएब खान को इस प्रदर्शन के बाद अपने क्लब के ओनर की तरफ से 10 हजार रुपये इनाम में भी मिले। 

इससे पहले भी शोएब ने 10 साल पहले इस्लाम जिमखाना के लिए 'सी' डिवीजन मैच में सात विकेट लिए थे। उस मुकाबले को याद करते हुए शोएब ने कहा, "उस प्रदर्शन ने हमें मैच जीतने में भी मदद की। आज [रविवार] के प्रदर्शन ने मुझे अलग रोमांच दिया क्योंकि हम जानते हैं कि [भारत के] स्टार स्पिनर अनिल कुंबले ने भी 1999 में नई दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ़ टेस्ट में 10 विकेट लिए थे। मुझे अपने अन्य गेंदबाजों का शुक्रिया अदा करना चाहिए, जिन्होंने भी टाइट लेंथ से गेंदबाजी की और बल्लेबाजों पर दबाव बनाया, जिससे मुझे दूसरे छोर से विकेट लेने में मदद मिली।"

 इंग्लैंड के स्पिनर जिम लेकर ने 1956 में ओल्ड ट्रैफर्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रन देकर 10 विकेट झटके थे। वहीं, पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 1999 में दिल्ली में खेले गए टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था। इसके बाद 2021 में न्यूजीलैंड के फिरकी गेंदबाज एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट में 119 रन देकर पारी में सभी 10 विकेट झटके थे। 

5379487