Shreyas Iyer: विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका दूसरा शतक, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए धाकड़ बैटर ने ठोका दावा  

Shreyas Iyer
X
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में दूसरा शतक ठोका है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा दिए हैं।

Shreyas Iyer: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरा शतक ठोका है। उन्होंने पुड्डुचेरी के खिलाफ 111 गेंदों में शतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने दिसंबर में कर्नाटक के खिलाफ भी शतक ठोका था। अय्यर, घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बना रहे हैं। हैदराबाद के खिलाफ भी 44 रन की पारी खेली थी।

शुक्रवार को गुजरात कॉलेज ग्राउंड में विजय हजारे ट्रॉफी के छठे दौर में मुंबई ने पुडुचेरी के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने शुरुआती विकेट जल्दी खो दिए। मुंबई ने 82 रन पर 5 विकेट खो दिए। इस बीच कप्तान ने मौके का फायदा उठाया और उदाहरण पेश किया। अय्यर ने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य पारी खेली और नाबाद 137 (133) रन बनाए। इस पारी में 16 चौके और 4 छक्के लगाए। अय्यर के अलावा मुंबई का कोई दूसरा बल्लेबाज 50 रन भी नहीं बना पाया।

सूर्या की जगह को खतरा?
अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया। अब वह चैंपियंस ट्रॉफी की दौड़ में शामिल हो गए हैं और उनकी नजर 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम में जगह बनाने पर है।

जबकि अय्यर शानदार फॉर्म में हैं, यह सूर्या के लिए चिंताजनक संकेत है। सूर्यकुमार यादव, विजय हजारे ट्रॉफी में गोल्डन डक का शिकार हुए थे। SKY भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में जगह बनाना चाहेंगे। हालांकि वह स्थापित प्लेयर हैं और चयनकर्ता उन्हें इतनी आसानी से नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में सूर्या ने 4 मैचों में सिर्फ 38 रन बनाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को घर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम का ऐलान किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story