Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी में ठोक रहे शतक पर शतक, IPL मेगा ऑक्शन में बरसेगा खूब पैसा?

Shreyas Iyer In Ranji Trophy: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में शतक ठोका है। अय्यर ने ओडिसा के खिलाफ मुंबई के शरद पवार क्रिकेट एकेडमी स्टेडियम में सेंचुरी लगाई है। श्रेयस अय्यर भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें खराब फॉर्म के चलते सेलेक्टर्स ने बाहर कर दिया था। हालांकि चयनकर्ताओं की उन पर खास नजर बनी हुई है।
हाल ही में अय्यर ने प्रथम श्रेणी में 3 साल बाद शतक का सूखा खत्म किया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ 182 गेंदों पर 142 रन बनाए थे। आखिरी बार उन्होंने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में शतक लगाया था।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने उड़ीसा के खिलाफ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंदों पर अपना 15वां प्रथम श्रेणी का शतक ठोका। श्रेयस अय्यर ने बैक-टू-बैक शतकों के साथ अपना फॉर्म जारी रखा है। अय्यर के दो शतक ऐसे वक्त में आए हैं, जब उन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अचानक रिलीव कर दिया। ऐसे में श्रेयस अय्यर ने जिस तरह घरेलू क्रिकेट में एक के बाद एक शतक ठोके हैं। इससे उन पर आईपीएल के मेगा ऑक्शन में पैसों की बारिश होने की संभावना है। अय्यर ने पिछले आईपीएल सीजन में कोलकाता को चैंपियन बनाया था। इससे उम्मीद थी कि फ्रेंचाइजी एक बार फिर से उन्हीं पर भरोसा जताएगी और कप्तानी सौंपेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्रिकेट फैंस में भी इस बात को लेकर हैरानी है।
इधर, श्रेयस के बल्ले ने रंग जमाया तो टीम इंडिया में फिर से उनकी वापसी के चांस बनने लगे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ताओं ने जस की तस टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजने का फैसला किया है। ऐसे में अय्यर को नए साल पर टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS